इडुक्की: पुलिस स्टेशन में शिकायत सुलझाने आए आदिवासी बुजुर्ग की गिरकर मौत, पहले भी पड़ा था दिल का दौरा

Published : Sep 28, 2025, 04:22 PM IST
dead body

सार

पुलिस स्टेशन आए एक आदिवासी बुजुर्ग गिरकर मर गए। मरने वाले इडुक्की के चेम्बकथोडुकुडी के रहने वाले ए. चेल्लन (80) थे। मामला सुलझने के बाद वह गिर पड़े। उन्हें 6 महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था। शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा।

Idukki Police Station Death: इडुक्की के शांतनपारा पुलिस स्टेशन में एक आदिवासी बुजुर्ग गिरकर मर गए। मरने वाले इडुक्की के चेम्बकथोडुकुडी के रहने वाले ए. चेल्लन (80) थे। वह चेम्बकथोडुकुडी के तीन निवासियों और पास के इलायची बागान के मालिक के बीच पीने के पानी के पाइप को लेकर हुए विवाद की शिकायत सुलझाने के लिए पुलिस स्टेशन आए थे। 

मामला सुलझने के बाद, जब वह एसआई के कमरे से उठ रहे थे, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत राजकुमारी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। छह महीने पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। शव को इडुक्की मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत