MP उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर चुनाव आयोग का एक्शन, 1 नवंबर को नहीं कर सकेंगी जनसभा,रोड शो

चुनाव आयोग ने कमलनाथ के बाद अब बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी पर भी एक्शन लिया है। आयोग ने उन पर 1 नवंबर को पूरे एक दिन के लिए मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सार्वजनिक सभाओं, जुलूसों, रैलियों, रोड शो और इंटरव्यू देने पर रोक लगा दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 6:34 PM IST / Updated: Nov 01 2020, 12:05 AM IST

भोपाल. चुनाव आयोग ने कमलनाथ के बाद अब बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी पर भी एक्शन लिया है। आयोग ने उन पर 1 नवंबर को पूरे एक दिन के लिए मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सार्वजनिक सभाओं, जुलूसों, रैलियों, रोड शो और इंटरव्यू देने पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर की गई है। उनसे पहले चुनाव आयोग कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी सख्त कदम उठा चुका है। 

बता दें कि पिछले दिनों पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इमरती देवी के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके जवाब में इमरती देवी ने भी विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी को नोटिस भेजा था। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके तहत 3 नवंबर को वोटिंग की जाएगी।

Latest Videos

स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर हो गए थे कमलनाथ 
बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कमलनाथ द्वारा लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के कारण उन्हें राज्य के उप-चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया था। इसके बाद शनिवार को कमलनाथ ने चुनाव आयोग के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कमलनाथ डबरा सीट से उम्मीदवार इमरती देवी के खिलाफ विवादित बयानबाजी के चलते चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए थे। हालांकि, तब तो आयोग ने कमलनाथ के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया था, लेकिन आचार संहिता का लगातार उल्लंघन करने के बाद आयोग ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया था।

विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में है MP उपचुनाव 
मध्य प्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर तमान दिग्गज प्रचार के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे में चुनावी बयानबाजी का स्तर भी काफी नीचे जा रहा है। आयोग कई वरिष्ठ नेताओं को उनकी विवादित बयानबाजी के चलते नोटिस भेज चुका है। इन दिग्गजों में कमलनाथ, इमरती देवी और कैलाश विजयवर्गीय के नाम भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के तहत 3 नवंबर को वोटिंग की जाएगी और चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा