चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को होगा उपचुनाव, जानें कब आएंगे नतीजे

Published : May 25, 2025, 09:52 AM ISTUpdated : May 25, 2025, 10:01 AM IST
BREAKING NEWS thumbnail

सार

Bye Election In 4 State: भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन चार राज्यों में 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Bye Election In 4 State: चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन सभी सीटों पर 19 जून को वोटिंग होगी और 23 जून को मतगणना की जाएगी।

19 जून को होगा उपचुनाव

ये सीटें या तो विधायकों के इस्तीफे या फिर निधन की वजह से खाली हुई थीं। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Niti Aayog बैठक में तमिलनाडु और पंजाब के CM का केंद्र पर हमला, फंड और पानी बंटवारे पर उठे तीखे सवाल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड