'बेकाबू जुबान' के लिए सुप्रिया श्रीनेत, दिलीप घोष को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी, कंगना-ममता पर की थी 'अश्लील' बातें

कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा के दिलीप घोष को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है। पिछले दिनों सुप्रिया ने कंगना रनौत और दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को लेकर 'अश्लील' बातें की थी।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 'बेकाबू जुबान' के लिए सोमवार को कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा के दिलीप घोष को चेतावनी दी है। सुप्रिया ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर विवादित पोस्ट किया था। दूसरी ओर दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के लिए 'अश्लील' बातें की थी। दोनों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी।

चुनाव आयोग ने कहा, "भारत का चुनाव आयोग बीजेपी सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की निंदा करता है। दोनों ने महिलाओं की गरिमा के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए हैं।" चुनाव आयोग ने दोनों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया थी। जवाब मिलने के बाद आयोग ने कहा कि सुप्रिया और दिलीप ने व्यक्तिगत हमला कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। आने वाले दिनों में इन दोनों के चुनाव संबंधी बयानों को अब विशेष रूप से मॉनिटर किया जाएगा।

Latest Videos

सुप्रिया श्रीनेत ने किया था विवादित पोस्ट

बीते दिनों सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया था। उनके इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया गया था। इसमें कंगना की तस्वीर लगी थी। इसके साथ ही लिखा था, 'क्या रेट चल रहा है मंडी में कोई बताएगा'। इस पोस्ट को लेकर खूब बवाल मचा था। भाजपा ने कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है।

इस विवाद के चलते कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया है। 2019 के चुनाव में सुप्रिया श्रीनेत को यहां से मैदान में उतारा गया था, लेकिन वह बीजेपी के पंकज चौधरी से हार गईं थी। कांग्रेस ने इस बार वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी से पूछा-कितने पिता है?, मिला ये जवाब

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कही थी आपत्तिजनक बात

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बातें की थी। उन्होंने पूछा था कि ममता बनर्जी के कितने पिता हैं। दिलीप घोष ने कहा था, “दीदी (ममता बनर्जी) गोवा गईं और कहा कि मैं गोवा की बेटी हूं। इसके बाद वह त्रिपुरा गईं और कहा कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। मैं कहता हूं कि बाप तो ठीक करो। हर किसी की बेटी होना अच्छा नहीं है।”

यह भी पढ़ें- सुप्रिया को मिली कंगना पर विवादित पोस्ट की सजा, पार्टी ने टिकट के बदले दी ये नसीहत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़