इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई से कांग्रेस को बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव तक नहीं होगी 3500 करोड़ की वसूली

टैक्स वसूली को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना कर रहे कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 होने तक कांग्रेस के खिलाफ 3500 करोड़ रुपए वसूलने के लिए कार्रवाई नहीं की जाएगी।

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई से परेशान कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कांग्रेस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान आयकर विभाग की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लोकसभा चुनाव तक 3500 करोड़ रुपए वसूलने के लिए कांग्रेस के खिलाफ कोई जबरदस्ती के कदम नहीं उठाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में कहा कि कांग्रेस ने इस साल बकाया टैक्स में से 134 करोड़ रुपए भुगतान किया है। अब हमें 1700 करोड़ रुपए और लेने हैं। उन्होंने कहा, "क्योंकि चुनाव चल रहे हैं। हम इस समय वसूली (3500 करोड़ रुपए) के लिए दबाव डालने नहीं जा रहे हैं। कृपया इसे जून के दूसरे सप्ताह में करें।"

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की ओर से सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। तुषार मेहता के बयान पर सिंघवी ने कहा, "मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं।" इस पर जस्टिस बीवी नागरथाना ने कहा, “आपको (कांग्रेस) हर समय किसी के बारे में नकारात्मक धारणा नहीं रखनी चाहिए।”

कांग्रेस को मिला था 3567 करोड़ रुपए वसूली का नोटिस

दरअसल, आयकर विभाग से बीते दिनों कांग्रेस को 3567 करोड़ रुपए वसूली का नोटिस मिला था। इसके बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। उसके बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। कांग्रेस ने इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को भाजपा का "टैक्स टेररिज्म" बताया था। कांग्रेस ने कहा था कि उसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 'जो लोग इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध कर रहे हैं उन्हें जल्द ही पछतावा होगा', PM मोदी विरोधियों पर बरसे, जमकर सुनाई खरी-खोटी

कांग्रेस इससे पहले आयकर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट गई थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी। कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया था। देश में आम चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice