मोदी का विपक्ष से सवाल-महाराष्ट्र में बम धमाकों के बाद दोषी कैसे बचकर निकल गए

Published : Oct 16, 2019, 11:38 AM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 12:34 PM IST
मोदी का विपक्ष से सवाल-महाराष्ट्र में बम धमाकों के बाद दोषी कैसे बचकर निकल गए

सार

हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। भाजपा और कांग्रेस चुनावी प्रचार में किसी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को तीन-तीन रैलियां करेंगे।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में हुए बम धमाकों को लेकर कांग्रेस और एनसीपी पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि याद कीजिए एक समय था जब आए दिन यहां बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था। उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया। आज उन लोगों से ये देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गए। 

मोदी ने कहा, मैं हैरान हूं कि छत्रपति शिवाजी की धरती पर आजकल राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें उठाई जा रही हैं और इनकी बेशर्मी देखिए कि ये खुलेआम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर का क्या संबंध? 

'कश्मीर के लिए महाराष्ट्र के सपूतों ने जान न्यौछावर कर दी'
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है महाराष्ट्र के उन सपूतों पर जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज राजनीति के स्वार्थ और अपने परिवार में डूबे हुए ये लोग ये कहने में लगे हुए हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना? डूब मरो, डूब मरो।

मोदी महाराष्ट्र तो शाह हरियाणा में करेंगे सभाएं
पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र के अकोला, जालना, पनवेल में रैलियां हैं। वहीं, अमित शाह फरीदाबाद, समालखा, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम में जनसभाएं करेंगे। 

कल हरियाणा में की थी जनसभाएं
पीएम मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में जनसभाएं की थीं। मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर धारा 370 के बारे में विदेश में अफवाहें फैलने का आरोप लगाया था। मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह खुलेआम यह घोषणा करे कि अगर वह सत्ता में आई तो अनुच्छेद 370 पर भाजपा सरकार के फैसले को पलट देगी। आप जितना चाहें मोदी को गालियां दे लें और चाहें तो बैंकाक, थाईलैंड, वियतनाम या कहीं और से भी मंगवा लें। अगर आप मोदी के खिलाफ बोलते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं हैं, लेकिन आपको तरक्की की राह पर बढ़ रहे भारत की पीठ में छुरा घोंपना बंद करना चाहिए। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड