चुनावों के शानदार नतीजे पीएम मोदी को जनता का समर्थन, ऐसा जनादेश दशकों तक नहीं देखा होगा: राजीव चंद्रशेखर

Election result Statement : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना जारी है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा अच्छी स्थिति में है। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह नतीजे प्रधानमंत्री मोदी के नए तरह के शासन और उनकी नीतियों को जनता का समर्थन है। 2014 से प्रधानमंत्री मोदी इस संबंध में बात कर रहे हैं और उसे लागू भी कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2022 9:28 AM IST / Updated: Mar 10 2022, 03:04 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना (5 State Election result) जारी है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा अच्छी स्थिति में है। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह नतीजे प्रधानमंत्री मोदी के नए तरह के शासन और उनकी नीतियों को जनता का समर्थन है। 2014 से प्रधानमंत्री मोदी इस संबंध में बात कर रहे हैं और उसे लागू भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यूपी ने 2014, 2017, 2019 और फिर 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी जी को जनादेश दिया है। यूपी के लोगों ने विकास की राजनीति, समृद्धि की राजनीति को वोट दिया है। इस तरह का शानदार जनादेश यूपी ने कई दशकों तक नहीं देखा होगा। 

यह वोट सत्ता और सुशासक का समर्थन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह वोट सत्ता और सुशासन समर्थक है। इसके पीछे भ्रष्टाचार के बिना सार्वजनिक योजनाओं को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करना, यूपी के सभी नागरिकों के लिए कानून और व्यवस्था के साथ सुरक्षा मुहैया कराना है। यह कांग्रेस और सपा के वंशवाद, माफिया भ्रष्टाचार गठजोड़ की राजनीति को खत्म करने वाला है। मुझे लगता है कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही निर्णायक क्षण है।

कांग्रेस ने झूठे वादे किए 
गोवा में भाजपा प्रभारी सीटी राव ने कहा कि बीजेपी ने विकास किया है...हमारी पार्टी का एक तंत्र है। हम नतीजे आने के बाद सीएम के चेहरे का फैसला करेंगे और अपनी विधायक दल की बैठक के बाद तय करेंगे। सीएम का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। 

Latest Videos

पीएम मोदी शाम 6:30 बजे पहुंचेंगे बीजेपी ऑफिस
चार राज्यों में भाजपा की जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने प्रधानमंत्री मोदी शाम 6:30 बजे भाजपा दफ्तर जाएंगे। वे कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों में चुनावों के दौरान ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। उन्होंने चुनावों से पहले सभी राज्यों में कई तरह की सौगातें दीं, जिनका फायदा चुनावों में जनता ने उन्हें वोट देकर दिया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut