बंगाल में चुनावी हिंसा के बाद 'खतरा' देखते हुए सुवेंदु अधिकारी को पिता और भाई सहित मिली Y सिक्योरिटी

Published : May 22, 2021, 01:33 PM IST
बंगाल में चुनावी हिंसा के बाद 'खतरा' देखते हुए सुवेंदु अधिकारी को पिता और भाई सहित मिली Y सिक्योरिटी

सार

नंदीग्राम से ममता बनर्जी को शिकस्त देने के बाद से सुवेंदु अधिकारी राजनीति की सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया था। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुवेंदु अधिकारी सहित उनके पिता शिशिर और भाई को Y श्रेणी की सिक्योरिटी दी है। गृह मंत्रालय ने मई में भाजपा के 77 विधायकों को सिक्योरिटी दी है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल की राजनीति में रोज नए टर्निंग पॉइंट सामने आ रहे हैं। 2 मई को विधानसभा चुनाव के बाद यहां चुनावी हिंसा हुई थी। इसे लेकर अब भी लगातार राजनीतिक सरगर्मियां बनी हुई हैं। नारद स्टिंग ऑपरेशन में फंसे ममता सरकार के दो मंत्रियों, एक विधायक और एक अन्य नेता की वजह से भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नंदीग्राम से ममता बनर्जी को शिकस्त देने के बाद से सुवेंदु अधिकारी राजनीति की सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताया था। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुवेंदु अधिकारी सहित उनके पिता शिशिर और भाई को Y श्रेणी की सिक्योरिटी दी है। बता दें  कि शिशिर अधिकारी सांसद हैं।

77 विधायकों को सिक्योरिटी दी है
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का दौरा भले रुक गया है, लेकिन धमकियां देने का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई में भाजपा के 77 विधायकों को सिक्योरिटी दी है। सुवेंदु ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इस समय बंगाल में नारद घोटाले की गूंज है। 

यह भी पढ़ें

नारद घोटाला: जमानत पर बंटे जज, अब बड़ी पीठ में सुनवाई तक नजरबंद रहेंगे TMC के चारों नेता

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच एसआईटी से कराने के लिए SC में PIL

ममता बनर्जी के लिए TMC विधायक ने छोड़ी सीट, बोले- सीएम की है यह सीट, मैं केवल उसकी सुरक्षा कर रहा था
 


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी