5 राज्यों में चुनावों का ऐलान जल्द, UP में 8 चरणों में हो सकता है मतदान

Published : Jan 05, 2022, 11:52 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 11:59 PM IST
5 राज्यों में चुनावों का ऐलान जल्द, UP में 8 चरणों में हो सकता है मतदान

सार

चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनावों की घोषणा जल्द कर सकता है। गुरुवार या फिर आने वाले चंद दिनों में इस संबंध में ऐलान हो सकता है।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election commission) जल्द ही पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनावों की घोषणा जल्द कर सकता है। गुरुवार या फिर आने वाले चंद दिनों में इस संबंध में ऐलान हो सकता है। गुरुवार को चुनाव आयोग की बैठक स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के साथ होगी। इस दौरान विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में टीकाकरण और कोरोना संक्रमण के हालात समेत अन्य जानकारियां ली जाएंगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक के बाद कभी भी चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरणों में चुनाव (UP Assembly Election 2022) कराए जा सकते हैं। पंजाब में तीन चरण में मतदान हो सकता है। इसी तरह मणिपुर में दो और गोवा व उत्तराखंड में एक चरण में मतदान संभव है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए चुनाव टालने की मांग की जा रही थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से अपील की थी कि कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव आगे बढ़ा दिए जाएं, लेकिन चुनाव आयोग ने हाल में ही स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव समय पर होंगे।

समय पर चुनाव कराने के पक्ष में हैं पार्टियां
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने 30 दिसंबर को लखनऊ में कहा था कि सभी पार्टियां समय पर चुनाव कराने के पक्ष में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ पिछली बैठक में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में कोविड टीकाकरण बढ़ाने को कहा था ताकि उन 100% लोगों को पहला डोज लग सके जो इसके योग्य हैं। आयोग की ओर से कहा गया था कि चुनाव की तारीखों और रैली के नियमों की घोषणा के समय कोविड-19 की स्थिति का खयाल रखा जाएगा। गौरतलब है कि पिछली बार आयोग ने इन पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा 4 जनवरी 2017 को की थी और फरवरी-मार्च में चुनाव हुए थे।

 

ये भी पढ़ें

Covid 19 के बीच चुनावी रैली: दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- क्या हम चुनाव में प्रचार करना बंद कर दें

राहुल गांधी ने निकाला फ्यूल प्राइस का जिन्‍न, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का किया आह्वान

पंजाब में PM की सुरक्षा में हुई चूक पर CM योगी ने कही ये बड़ी बात

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?