अगले सप्ताह पांच राज्यों में हो सकती है Election की घोषणा, Uttar Pradesh में 7 चरण में वोटिंग संभव

अगले सप्ताह पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की जा सकती है। चुनाव घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और रैलियां और चुनावी सभाएं निर्वाचन आयोग के अधीन आ जाएंगी।

नई दिल्ली। साल 2022 की शुरुआत में देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव (Assembly elections) होने हैं। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में विधानसभा चुनावों को टालने की मांग की जा रही थी।

कोरोना काल में चुनाव कराने के मामले में चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया था और वहां कोरोना टीकाकरण और अन्य इंतजाम की स्थिति की समीक्षा की थी। सूत्रों के अनुसार संभावना है कि अगले सप्ताह इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी।

Latest Videos

चुनाव घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और रैलियां और चुनावी सभाएं निर्वाचन आयोग के अधीन आ जाएंगी। आयोग एसडीएमए (राज्य आपदा प्रबंधन एक्ट) के तहत रैलियों को नियंत्रित करेगा। उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में हो सकता है। मणिपुर में दो चरणों में तथा गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक चरण में चुनाव करवाए जा सकते हैं। मतदान की प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर मार्च माह में समाप्त हो सकती है। 2017 में ही पिछले चुनाव भी इतने ही चरणों मे संपन्न किए गए थे।

भाजपा ने शुरू की पाबंदियों के बीच चुनाव की तैयारी
दूसरी ओर भाजपा ने कोरोना काल की पाबंदियों के बीच चुनाव कैसे लड़ें इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को गृह मंत्री अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि कोरोना को देखते हुए किस तरह चुनाव प्रचार में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैठक में अवध और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं पर भी मंथन किया गया। बैठक में चुनाव प्रचार के वैकल्पिक तरीकों पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें

Goa Election 2022 Exclusive: 3 माह पहले आई TMC सैकड़ों करोड़ खर्च कर रही, यह कांग्रेस को कमजोर करने का प्लान

Maharashtra में बढ़ी सख्ती, विवाह समारोह में 50, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे 20 से अधिक लोग

Omicron संक्रमितों की संख्या हजार के पार, 24 घंटे में मिले कोरोना के 13 हजार नए मामले

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News