सार

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1201 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना के मामलों की संख्‍या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है। एक दिन में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी खौफनाक तरीके से इजाफा हो रहा है। गुरुवार देर रात तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1201 तक पहुंच गई। ओमिक्रॉन का संक्रमण 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया। पटना के किदवईपुरी में बिहार का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मिला। 

देश में अब तक 395 ओमिक्रॉन संक्रमित ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 810 है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 450 हो गई है। ओमिक्रॉन से पहली मौत की रिपोर्ट महाराष्ट्र से आई है। मृतक की नाइजीरिया की ट्रेवेल हिस्ट्री है। ओमिक्रॉन जटिलताओं की वजह से उसे हार्ट अटैक आने की बात कही जा रही है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि ओमिक्रॉन मरीज की मौत नॉन-कोविड कारणों से हुई है। 

दिल्ली के 263 लोगों को ओमिक्रॉन का संक्रमण लगा है। गुजरात के 97, राजस्थान के 69 और केरल के 65 लोगों को ओमिक्रॉन का संक्रमण हुआ है। वहीं, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 43, हरियाणा में 37, आंध्र प्रदेश में 16, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में 4, उत्तर प्रदेश में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, चंडीगढ़ में 3, पुडुचेरी में 2, पंजाब, गोवा, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और बिहार में 1-1 मरीज मिले हैं।

कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले मिले
इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार को देश में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या 82,402 है। हफ्ते भर में औसतन रोजाना 8009 मामले सामने आए है। पिछले तीन-चार दिनों में मामलों में मामले में उछाल आया है, इसके लिए जरूरी है कि हम सजग रहें। 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है, जबकि 14 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी 5 से 10% के बीच है।

ये भी पढ़ें

Maharashtra में बढ़ी सख्ती, विवाह समारोह में 50, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे 20 से अधिक लोग

देश में ओमीक्रोन से पहली मौत, नाइजीरिया से लौटने के बाद हुए थे संक्रमित