पंजाब से ज्यादा है दिल्ली में बिजली का रेट, यहां कस्टमर को सब्सिडी भी कम मिलती है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और पंजाब में बिजली के रेट को लेकर काफी अंतर है। पावर टैरिफ की बात करें तो इंडस्ट्री के लिए पंजाब 6.1 रुपए पर यूनिट तो दिल्ली में 10.69 रुपए पर यूनिट है।

नई दिल्ली. पंजाब में बिजली की मांग और पावर कटौती को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। वहीं, दूसरी तरफ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साध रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में बिजली की कीमत पंजाब से ज्यादा है। 

इसे भी पढ़ें-  कैप्टन को करंट: बिजली संकट से फूटा गुस्सा, सिद्धू का तंज-ठीक से काम करें, तो पावर कट की जरूरत क्या

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और पंजाब में बिजली के रेट को लेकर काफी अंतर है। पावर टैरिफ की बात करें तो इंडस्ट्री के लिए पंजाब 6.1 रुपए पर यूनिट तो दिल्ली में 10.69 रुपए पर यूनिट है।  कमर्शियल यूज में पंजाब 8.23 तो दिल्ली में प्रति यूनिट 12.38 रुपए है। एग्रीकल्चर के लिए पंजाब में फ्री तो दिल्ली में 5.02 रुपए प्रति यूनिट है। वहीं, डोमेस्टिक में पंजाब में 4.66 रुपए प्रति यूनिट तो दिल्ली में 5.11 रुपए है।

राजस्व और सब्सिडी 
पंजाब में राजस्व पर यूनिट 4.62 रुपए है तो दिल्ली में 6.85 रुपए। पंजाब में बिजली में 10,668 करोड़ रुपए की सब्सिडी है तो दिल्ली में मात्र 1700 करोड रुपए। दिल्ली में भारत में पर यूनिट पर 6.85 रुपए का हाई राजस्व है। पंजाब में 4.62। पंजाब राजस्व का 32.34 फीसदी सब्सिडी के रूप में खर्च करता है जबकि दिल्ली 7.26% फीसदी ही खर्च करता है।  

"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules