जम्मू कश्मीर का एक गांव दशकों से अंधेरे में था, अब 15 दिनों के अंदर उनके घरों में जलने लगे बल्ब

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गनौरी-तांटा गांव में रविवार को पहली बार बिजली आई। यहां दशकों से ग्रामीणों का जीवन अंधेरे में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के विद्युतीकरण का काम लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के आदेश पर किया गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 2:35 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गनौरी-तांटा गांव में रविवार को पहली बार बिजली आई। यहां दशकों से ग्रामीणों का जीवन अंधेरे में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के विद्युतीकरण का काम लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के आदेश पर किया गया। 

एलजी मुलाकात कार्यक्रम से बनी बात
स्थानीय लोगों ने 'एलजी मुलाकात कार्यक्रम' में बिजली पहुंचाने की मांग रखी थी। एलजी ने डोडा जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर गांव का विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा था। 

15 दिनों में बिजली पहुंचाने का काम 
15 दिनों के भीतर बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया गया। एलजी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (JPDCL) ने  युद्ध स्तर पर काम किया। डीडीसी ने ग्रामीणों को पहली बार बिजली मिलने पर बधाई दी।  
 

Share this article
click me!