जंगली हाथी ने चिता से महिला का शव उठाकर जमीन पर पटका, पैरों से रौंदा, इसी ने उतारा था मौत के घाट

Published : Jun 12, 2022, 07:43 AM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 07:48 AM IST
जंगली हाथी ने चिता से महिला का शव उठाकर जमीन पर पटका, पैरों से रौंदा, इसी ने उतारा था मौत के घाट

सार

ओडिशा के मयूरभंज जिला में जंगली हाथी ने एक महिला की हत्या कर दी। जब महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब हाथी फिर से आ गया। उसने शव को चिता से उठा लिया और फिर से उसे रौंदने लगा। 

बारीपदा (ओडिशा)। ओडिशा में एक जंगली हाथी ने 70 साल की महिला की हत्या कर दी। हाथी का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ। महिला का जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब हाथी फिर से आ धमका। उसने चिता से महिला के शव को उठा लिया और उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे पैरों से रौंदा।

घटना मयूरभंज जिला की है। रासगोविंदपुर थाना के इंस्पेक्टर लोपामुद्रा नायक ने कहा कि दलमा वन्यजीव अभयारण्य (Dalma Wildlife Sanctuary) के पास स्थित रायपाल गांव में रहने वाली माया मुर्मु गुरुवार सुबह रोज की तरह ट्यूबवेल से पानी लाने गई थी। वह अपने बर्तन में पानी भर रही थी तभी एक जंगली हाथी उसके पास चला आया। वह हाथी दलमा वन्यजीव अभयारण्य से निकलकर आसपास के गांव में भटक रहा था। 

हाथी ने कुचलकर ली माया मुर्मु की जान
लोपामुद्रा नायक ने कहा कि माया मुर्मु बचकर भाग पातीं इससे पहले ही हाथी ने उनपर हमला कर दिया। हाथी ने माया मुर्मु को कुचल दिया। उसे कई बार जमीन पर पटका और पैरों से रौंदा। हाथी के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। परिजन और गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

शाम को परिवार और गांव के लोग माया मुर्मु का अंतिम संस्कार कर रहे थे। शव को चिता पर लिटाया गया था और अंतिम संस्कार के विधि-विधान किए जा रहे थे। इसी दौरान न जाने कहां से वही हाथी एक बार भी आ धमका। हाथी को देख गांव के लोग डर गए। 

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने की विपक्ष के नेताओं से बात, कहा- ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर करे

चिता से शव उठाकर जमीन पर पटका
हाथी सीधे चिता की ओर बढ़ा और शव को उठा लिया। उसने शव को जमीन पर पटका और उसे फिर से अपने पैरों से कुचलने लगा। उसने काफी देर तक शव को कुचला और यहां-वहां पटका। अंत में हाथी ने शव को उठाकर एक ओर फेंक दिया और भाग गया। हाथी के चले जाने के बाद गांव के लोगों ने शव उठाकर चिता पर रखा और अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें-  Covid 19 Vaccine for Animals: जानवरों के लिए देश की पहली कोविड वैक्सीन लांच, कोरोना जांच के लिए किट भी तैयार

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?