जंगली हाथी ने चिता से महिला का शव उठाकर जमीन पर पटका, पैरों से रौंदा, इसी ने उतारा था मौत के घाट

ओडिशा के मयूरभंज जिला में जंगली हाथी ने एक महिला की हत्या कर दी। जब महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब हाथी फिर से आ गया। उसने शव को चिता से उठा लिया और फिर से उसे रौंदने लगा। 

बारीपदा (ओडिशा)। ओडिशा में एक जंगली हाथी ने 70 साल की महिला की हत्या कर दी। हाथी का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ। महिला का जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब हाथी फिर से आ धमका। उसने चिता से महिला के शव को उठा लिया और उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे पैरों से रौंदा।

घटना मयूरभंज जिला की है। रासगोविंदपुर थाना के इंस्पेक्टर लोपामुद्रा नायक ने कहा कि दलमा वन्यजीव अभयारण्य (Dalma Wildlife Sanctuary) के पास स्थित रायपाल गांव में रहने वाली माया मुर्मु गुरुवार सुबह रोज की तरह ट्यूबवेल से पानी लाने गई थी। वह अपने बर्तन में पानी भर रही थी तभी एक जंगली हाथी उसके पास चला आया। वह हाथी दलमा वन्यजीव अभयारण्य से निकलकर आसपास के गांव में भटक रहा था। 

Latest Videos

हाथी ने कुचलकर ली माया मुर्मु की जान
लोपामुद्रा नायक ने कहा कि माया मुर्मु बचकर भाग पातीं इससे पहले ही हाथी ने उनपर हमला कर दिया। हाथी ने माया मुर्मु को कुचल दिया। उसे कई बार जमीन पर पटका और पैरों से रौंदा। हाथी के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। परिजन और गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

शाम को परिवार और गांव के लोग माया मुर्मु का अंतिम संस्कार कर रहे थे। शव को चिता पर लिटाया गया था और अंतिम संस्कार के विधि-विधान किए जा रहे थे। इसी दौरान न जाने कहां से वही हाथी एक बार भी आ धमका। हाथी को देख गांव के लोग डर गए। 

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने की विपक्ष के नेताओं से बात, कहा- ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर करे

चिता से शव उठाकर जमीन पर पटका
हाथी सीधे चिता की ओर बढ़ा और शव को उठा लिया। उसने शव को जमीन पर पटका और उसे फिर से अपने पैरों से कुचलने लगा। उसने काफी देर तक शव को कुचला और यहां-वहां पटका। अंत में हाथी ने शव को उठाकर एक ओर फेंक दिया और भाग गया। हाथी के चले जाने के बाद गांव के लोगों ने शव उठाकर चिता पर रखा और अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें-  Covid 19 Vaccine for Animals: जानवरों के लिए देश की पहली कोविड वैक्सीन लांच, कोरोना जांच के लिए किट भी तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025