सोनिया गांधी ने की विपक्ष के नेताओं से बात, कहा- ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर करे

Published : Jun 12, 2022, 06:42 AM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 06:50 AM IST
सोनिया गांधी ने की विपक्ष के नेताओं से बात, कहा- ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर करे

सार

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विपक्षी दलों के नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव करने की जरूरत है जो लोगों का दर्द दूर कर सके।

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि देश को ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर कर सके। उन्होंने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से बात की। 

सोनिया गांधी ने एनसीपी के  प्रमुख शरद पवार और टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद सोनिया गांधी ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अन्य नेताओं के साथ तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी दी। सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं। उनके स्वस्थ्य होने तक राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। 

खुले दिमाग से हो विचार
बता दें कि कांग्रेस का मत है कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है जो संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और नागरिकों को सत्ताधारी दल द्वारा किए जा रहे हमले से बचा सके। हालांकि कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का सुझाव नहीं दिया है। पार्टी ने कहा है कि ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव होना चाहिए जो भारत के 'खंडित सामाजिक ताने-बाने' को जोड़ने के लिए काम करे और लोगों का दर्द दूर करे। पार्टी ने एक बयान में कहा कि चर्चा और विचार-विमर्श खुले दिमाग और इस भावना को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए। हमारा मानना है कि कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों के साथ इस चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव 2022: नीतीश कुमार की दावेदारी पर गरमाई राजनीति, जानें कितना कठिन है रायसीना हिल्स का सफर

18 जुलाई को होगा मतदान
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 15 जून को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 जून है। स्क्रूटनी 30 जून तक होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha election 2022 results: महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के नतीजों से क्यों खुश है बीजेपी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत