सोनिया गांधी ने की विपक्ष के नेताओं से बात, कहा- ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर करे

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने विपक्षी दलों के नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव करने की जरूरत है जो लोगों का दर्द दूर कर सके।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 1:12 AM IST / Updated: Jun 12 2022, 06:50 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि देश को ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो लोगों का दर्द दूर कर सके। उन्होंने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से बात की। 

सोनिया गांधी ने एनसीपी के  प्रमुख शरद पवार और टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद सोनिया गांधी ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अन्य नेताओं के साथ तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी दी। सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं। उनके स्वस्थ्य होने तक राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। 

खुले दिमाग से हो विचार
बता दें कि कांग्रेस का मत है कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है जो संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और नागरिकों को सत्ताधारी दल द्वारा किए जा रहे हमले से बचा सके। हालांकि कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का सुझाव नहीं दिया है। पार्टी ने कहा है कि ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव होना चाहिए जो भारत के 'खंडित सामाजिक ताने-बाने' को जोड़ने के लिए काम करे और लोगों का दर्द दूर करे। पार्टी ने एक बयान में कहा कि चर्चा और विचार-विमर्श खुले दिमाग और इस भावना को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए। हमारा मानना है कि कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों के साथ इस चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव 2022: नीतीश कुमार की दावेदारी पर गरमाई राजनीति, जानें कितना कठिन है रायसीना हिल्स का सफर

18 जुलाई को होगा मतदान
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 15 जून को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 जून है। स्क्रूटनी 30 जून तक होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha election 2022 results: महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के नतीजों से क्यों खुश है बीजेपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग