रेव पार्टी के लिए सांप का जहर बेचने के मामले में एल्विश यादव फरार, पिता ने कहा- मेरा बेटा शीशे की तरह साफ

बिग बॉस के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर बेचने का आरोप लगा है। FIR दर्ज होने के बाद से एल्विश यादव फरार है। उसके पिता ने कहा है कि मेरा बेटा शीशे की तरह साफ है।

नई दिल्ली। बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसपर रेव पार्टी में इस्तेमाल के लिए सांप का जहर बेचने का आरोप लगा है। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार है। इस बीच एल्विश ने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है।

26 साल के एल्विश यादव ने वीडियो में कहा था कि मैं यूपी पुलिस के साथ पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हूं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस से रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर मेरी संलिप्तता मिलती है तो मैं पूरी जिम्मेदारी ले लूंगा।"

Latest Videos

एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने कहा- सत्य की जीत होगी

एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने कहा, "वह जो कुछ कह रहा है जरूर सही होगा। बिल्कुल, हम भी यह कह रहे हैं कि ये आरोप आधारहीन हैं। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।" यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपों के बाद एल्विश से बात हुई है। राम अवतार ने कहा, "हमने कुछ देर बात की, वह शूटिंग कर रहा था। भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे जिन्होंने ऐसा कहा है। मेरा बेटा शीशे की तरह साफ है। सत्य की जीत होगी।"

एल्विश यादव के खिलाफ क्या है मामला?

एल्विश यादव पर नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य हिस्सों में अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन करने का आरोप है। आरोप है कि वे रेव पार्टियों के लिए सांप और सांप का जहर बेचते थे। यह मामला जानवरों के लिए काम करने वाले एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) द्वारा सामने लाया गया है।

यह भी पढ़ें- Big News: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने रेव पार्टी के लिए बेचा सांप का जहर, ऐसे खुला पोल

पीएफए के एक कर्मचारी को जानकारी मिली थी कि नोएडा और एनसीआर में रेव पार्टयों में सांप और सांप के जहर का इस्तेमाल होता है। लोग सांप के जहर से नशा करते हैं। एनजीओ के एक व्यक्ति ने रेव पार्टी करने की तैयारी को लेकर एल्विश यादव से संपर्क किया और सांपों की डिमांड की। इसपर एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और नाम लेकर बात करने को कहा। बात करने पर राहुल और चार अन्य लोग बताए गए जगह पर सांप और सांप का जहर लेकर पहुंच गए थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और 20ml सांप का जहर बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 सांप बरामद किए थे।

यह भी पढ़ें- Shocking: सोफे पर बैठकर गप्पे लड़ा रहा था परिवार, सीट के अंदर से निकला 5 फीट लंबा कोबरा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025