सार

राजस्थान के कोटा जिले में एक परिवार सोफे पर बैठकर गप्पे लड़ा रहा था। इस दौरान अचानक सोफे के अंदर कुछ हलचल हुई। जब लोगों ने चेक किया सोफे के अंदर से निकला 5 फीट लंबा कोबरा सांप।

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार सोफे पर बैठकर गप्पे लड़ा रहा था लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उसी सोफे के अंदर 5 मीटर लंबा जहरीला कोबरा सांप है। जब परिवार के मुखिया ने सांप के फुंफकारने की आवाज सुनी तो अंदाजा लगा लिया और फिर सोफे को बाहर लाकर सांप को रेस्क्यू करवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोफे के अंदर से निकला 5 फीट लंबा कोबरा
यदि आप परिवार संग घर में सोफे पर बैठकर बातचीत कर रहे हों और आपको पता चले कि आपकी सीट के नीचे जहरीला कोबरा सांप हैं तो क्या करेंगे। सच है कि आप घबराकर वहां से भागेंगे। कोटा के एक परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 

पढ़ें शॉकिंग: कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर बैठ गया कोबरा सांप, कई किमी तक किया सफर

दरअसल बाबूलाल अपने परिवार के लोगों के साथ सोफे पर बैठकर आराम से हंसी मजाक की बातें कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें आभास हुआ कि सोफे के अंदर कोई हलचल हो रही है। साथ ही उन्हें सांप के फन की तरह आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत सोफे को बाहर लाकर उस पर चीरा लगाया तो अंदर कोबरा सांप दिख गया। एकबारगी यह देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया।

पढ़ें Shocking: गले में कोबरा डालकर घूमती रही महिला, बोली- मेरा मरा हुआ बेटा वापस आ गया

एक घंटे की मशक्कत के बाद हुआ सांप का रेस्क्यू
जैसे तैसे करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सोफे से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली। कोबरा सांप को फिलहाल लाडपुरा के जंगल में छोड़ा गया है। कोटा का ज्यादातर इलाका चंबल के जंगलों से गिरा हुआ है। ऐसे में यहां वन्य जीवों और सांपों का शहरी आबादी में आना बेहद आम बात है। वहां के लोग भी इससे जागरूक ही रहते हैं।