सार

कोटा जिले में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। यहां एक महिला के घर सांप निकला तो उसे भगाने के बजाए उसने उसे दूध पिलाकर गले में लटका लिया। महिला ने कहा कि ये सांप नहीं, मेरा मरा हुआ बेटा है जो वापस आ गया है।

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां शहर के पास स्थित गांव में एक घर में काले रंग का बड़ा कोबरा सांप निकल आया। लोगों को सांप दिखा तो वे लाठी लेकर उसे मारने के दौड़ पड़ लेकिन एक महिला ने उसे बचा लिया। खास बात ये है कि महिला ने उसे उठाकर अपने गले में लटका लिया और कहा कि सांप नहीं है, 'ये तो मेरा मरा हुआ बेटा है जो वापस आ गया है'।

महिला की गोद में आ गया सांप
जिले के सांगोद कस्बे के पास स्थित एक गांव में एक महिला के घर में काले रंग का बड़ा कोबरा सांप निकला आया। घर के कुछ लोग तो सांप देखते ही बाहर की ओर शोर मचाते भागे। इस दौरान घर की ही एक महिला बादाम बाई ने सांप को उठा लिया। बादाम बाई का कहना है कि उसने सांप से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि आप यहां से चले जाएं। इसके बाद सांप उनकी तरह आने लगा। इसपर मैंने कहा कि यदि तुम मेरे ही बेटे हो तो आकर मेरी गोद में खेलो। इसपर सांप मेरी गोद में आ गया।

महिला ने उसे दूध पिलाया और गले में डालकर दो दिन घूमती रही
गांव की महिला बादाम बाई ने सांप को दूध लाकर पिलाया। इसके बाद वह सांप को गले में लटकाए ही दिनभर घूमती थी। बादाम बाई का कहना था कि ये तो उसका मरा हुआ बेटा है जो सांप बनकर घर वापस आ गया है। कभी दूध पिलाती तो कभी उसे प्यार-दुलार करती थी। खास बात ये है कि सांप भी उसे काट नहीं रहा था।

पढ़ें Shokcking News: कार के नीचे से निकला 8 फीट लंबा मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ

15 साल पहले ही थी बेटे की मौत
बादाम बाई के एक बेटे ने बताया कि उसका एक भाई भी था जिसकी करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। उसकी मां अब तक इस सदमे को भुला नहीं पाई है। ऐसे में अचानक घर में सांप आ जाने पर वह सांप को ही मरा हुआ बेटा मान रही है।

दो दिन बाद मौत, घर वालों ने किया अंतिम संस्कार
दो दिन महिला के साथ रहने के बाद सांप की मौत हो गई। इस पर महिला और परिवार के अन्य लोगों और ग्रामीणों ने सांप का विधिविधान से अंतिम संस्कार किया।