Emergency Alert: भारत में मोबाइल यूजर्स को मिला मिला इमरजेंसी अलर्ट मैसेज, हर ओर घनघना उठे फोन

Published : Jun 28, 2025, 03:53 PM IST
Emergency Alert Message

सार

Emergency Alert message: भारत सरकार ने मोबाइल यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट भेजा। जानिए Android और iOS में Test Alerts को कैसे बंद करें और इस टेक्नोलॉजी का महत्व क्या है।

Emergency Alert message: देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स को शनिवार को अचानक एक पॉपअप संदेश (Popup Message) मिला जिसमें लिखा था कि टेस्ट अलर्ट, यह एक 'टेस्ट सेल ब्रॉडकास्ट' मैसेज है और इसके लिए प्राप्तकर्ता से कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह मैसेज दूरसंचार विभाग (Department of Telecom - DOT) की ओर से 28 जून 2025 को जारी किया गया था, जिसका कोड #900 था।

संदेश मिलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस अलर्ट (Emergency Alert) को लेकर कई तरह के सवाल पूछे। दरअसल, सरकार ने यह संदेश देशभर में इमरजेंसी सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी (Cell Broadcast Technology) के परीक्षण के लिए भेजा, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक्स (C-DOT) ने विकसित किया है।

Android और iOS यूजर्स कैसे बंद करें Test Alerts

  • Android: Settings > Security & emergency > Wireless emergency alerts > Test alerts को बंद करें।
  • iOS: Settings > Notifications में नीचे स्क्रॉल करें और Test alerts को ऑफ करें।

क्यों भेजे जाते हैं ऐसे इमरजेंसी अलर्ट?

सरकार का सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम (Cell Broadcast Alert System) प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, सुनामी या अन्य खतरनाक परिस्थितियों में लोगों को तुरंत चेतावनी देने के लिए बनाया गया है। यह सिस्टम सामान्य SMS की तरह नहीं होता, बल्कि किसी खास क्षेत्र में मौजूद सभी मोबाइल फोन्स को एक साथ संदेश भेज सकता है।

इससे नेटवर्क पर लोड नहीं पड़ता और बड़ी आबादी तक एक साथ महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाई जा सकती है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए सरकार और आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) लोगों को रियल-टाइम अलर्ट भेज सकती हैं जैसे-तुरंत सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश, बचाव उपायों की जानकारी आदि। आपदा प्रबंधन (Disaster Management) और सार्वजनिक सुरक्षा (Public Safety) में यह सिस्टम बेहद जरूरी है ताकि लोग खतरनाक हालात में तेजी से सही कदम उठा सकें और अपनी जान बचा सकें।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार