
Emergency Alert message: देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स को शनिवार को अचानक एक पॉपअप संदेश (Popup Message) मिला जिसमें लिखा था कि टेस्ट अलर्ट, यह एक 'टेस्ट सेल ब्रॉडकास्ट' मैसेज है और इसके लिए प्राप्तकर्ता से कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह मैसेज दूरसंचार विभाग (Department of Telecom - DOT) की ओर से 28 जून 2025 को जारी किया गया था, जिसका कोड #900 था।
संदेश मिलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस अलर्ट (Emergency Alert) को लेकर कई तरह के सवाल पूछे। दरअसल, सरकार ने यह संदेश देशभर में इमरजेंसी सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी (Cell Broadcast Technology) के परीक्षण के लिए भेजा, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक्स (C-DOT) ने विकसित किया है।
सरकार का सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम (Cell Broadcast Alert System) प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, सुनामी या अन्य खतरनाक परिस्थितियों में लोगों को तुरंत चेतावनी देने के लिए बनाया गया है। यह सिस्टम सामान्य SMS की तरह नहीं होता, बल्कि किसी खास क्षेत्र में मौजूद सभी मोबाइल फोन्स को एक साथ संदेश भेज सकता है।
इससे नेटवर्क पर लोड नहीं पड़ता और बड़ी आबादी तक एक साथ महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाई जा सकती है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए सरकार और आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) लोगों को रियल-टाइम अलर्ट भेज सकती हैं जैसे-तुरंत सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश, बचाव उपायों की जानकारी आदि। आपदा प्रबंधन (Disaster Management) और सार्वजनिक सुरक्षा (Public Safety) में यह सिस्टम बेहद जरूरी है ताकि लोग खतरनाक हालात में तेजी से सही कदम उठा सकें और अपनी जान बचा सकें।