लद्दाख में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

Published : Apr 04, 2024, 03:29 PM IST
apache1

सार

लद्दाख में भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इस दौरान दोनों पायलट सुरक्षित रहे। हालांकि घटना में हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

नेशनल डेस्क। इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की बुधवार को ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दौरान अचानक लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। भारतीय वायुसेना ने कहा कि यह घटना एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी वाले लद्दाख क्षेत्र (एओआर) में उतार-चढ़ाव वाले इलाके और अधिकतम ऊंचाई के कारण सामने आई चुनौतियों के कारण हुई है।

पायलट सुरक्षित लेकिन हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त
लद्दाख में की गई अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दोनो पायलट सुरक्षित रहे। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। दोनों पायलट को सुरक्षा पूर्वक एयरबेस पहुंचा दिया गया है। इमरजेंसी हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी गई। जांच के बात मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

पढ़ें चिनूक हेलीकॉप्टर से गिराए जाने के बाद ISRO के पुष्पक ने की लैंडिंग, देखें वीडियो

22 हाईटेक हेलीकॉप्टर के लिए हुआ था समझौता
भारत और अमेरिका के बीच सितंबर 2015 में 13,952 करोड़ रुपये का समझौता हुआ था। इसमें भारत ने 22 हाईटेक हेलीकॉप्टरों की डील पर हस्ताक्षर किया था। इसके अलावा भी भारतीय सेना को फरवरी 2020 में हुए एक अलग कॉन्ट्रैक्ट के तहत 6 अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं। इसके लिए कुल 5,691 करोड़ रुपये की डील हुई है। जल्द ही ये हेलीकॉप्टर भी भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। 

अपाचे हेलीकॉप्टर अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग की ओर से बनाए गए हाईटेक लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। यह अमेरिकी सेना के लिए एक महत्वपूर्ण एसेट के रूप काम करता है। लद्दाख में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग के मामले की पूरी जांच के बाद कारण का पता चलने पर सेना की ओऱ से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट