गर्व का पल: बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, अब सेना के लिए परमाणु हथियार ले जाना आसान

Published : Apr 04, 2024, 02:24 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 02:26 PM IST
agni missile 01.jpg

सार

भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड और डीआरडीओ के संयुक्त कार्यक्रम के तहत बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि का सफल परीक्षण किया गया है। इस मिसाइल के जरिए परमाणु हथियारों को लाने और ले जाना आसान हो जाया करेगा।

नेशनल डेस्क। भारतीय सेना के लिए यह गर्व का समय है। भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड और डीआरडीओ ने मिलकर बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मिसाइल से परमाणु हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना आसान होगा। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर किया गया। 

इस मिसाइल को देश में ही बनाया गया
बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत भारत में विकसित किया गया है। टेस्टिंग के दौरान मिसाइल अपने सभी तय किए गए स्टैंडर्ड पर खरा उतरा है। मिसाइल टेस्टिंग के दौरान कई सारे सेंसर लगाए गए थे जिसमें कई सारे डाटा एकत्र किए जा सकें। 

परीक्षण के दौरान सेना के आला अफसर भी रहे, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम के परीक्षण के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड के प्रमुख और कई डीआरडीओ अधिकारी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस को बधाई दी है। यह भी कहा है कि इस मिसाइल के साथ भारतीय सेना को और भी मजबूती मिलेगी। 

बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम की खूबियां

  • बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम की रेंज करीब 1200 से 2000 किमी है।
  • सेना के ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी।
  • मिसाइल में 1500 से 3000 किलो तक के हथियार आदि ले जाने की क्षमता।
  • इस मिसाइल का वजन करीब 11 हजार किलोग्राम है।
  • अग्नि मिसाइल सीरीज की ये सबसे नई और छठे नंबर की मिसाइल है।
  • इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत बनाई गई ये मिसाइल।

PREV

Recommended Stories

School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?
Aaj Ka Mausam Report: यूपी, राजस्थान, झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का हाल