गर्व का पल: बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, अब सेना के लिए परमाणु हथियार ले जाना आसान

भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड और डीआरडीओ के संयुक्त कार्यक्रम के तहत बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि का सफल परीक्षण किया गया है। इस मिसाइल के जरिए परमाणु हथियारों को लाने और ले जाना आसान हो जाया करेगा।

नेशनल डेस्क। भारतीय सेना के लिए यह गर्व का समय है। भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड और डीआरडीओ ने मिलकर बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मिसाइल से परमाणु हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना आसान होगा। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर किया गया। 

इस मिसाइल को देश में ही बनाया गया
बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत भारत में विकसित किया गया है। टेस्टिंग के दौरान मिसाइल अपने सभी तय किए गए स्टैंडर्ड पर खरा उतरा है। मिसाइल टेस्टिंग के दौरान कई सारे सेंसर लगाए गए थे जिसमें कई सारे डाटा एकत्र किए जा सकें। 

Latest Videos

परीक्षण के दौरान सेना के आला अफसर भी रहे, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम के परीक्षण के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड के प्रमुख और कई डीआरडीओ अधिकारी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस को बधाई दी है। यह भी कहा है कि इस मिसाइल के साथ भारतीय सेना को और भी मजबूती मिलेगी। 

बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम की खूबियां

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल