जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी शहीद, 1 आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर (Jammu  Kashmir) के कुलगाम जिले के परिवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं, जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 4:07 PM IST / Updated: Jan 12 2022, 11:02 PM IST

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर (Jammu  Kashmir) के कुलगाम जिले के परिवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया है। इसके साथ ही सेना के 3 जवान घायल हुए हैं और 2 नागरिकों को भी मामूली चोटें आई हैं। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। 

इस साल अब तक मारे गए 13 आतंकी
बता दें कि सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक कुल 13 आतंकियों को ढेर किया गया है। मारे गए गए इन आतंकियों में छह पाकिस्तानी आतंकी थे। इससे पहले कुलनाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलोंने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।

7 जनवरी को बडगाम में तीन आतंकी मारे गए थे 
इससे पहले 7 जनवरी को सुरक्षाबलों ने  बडगाम (Budgam) जिले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया था कि बडगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकवादी ढेर हो गए। आतंकियों के पास से 3 एके-57 राइफल, 8 मैगजीन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

वर्ष, 2021 में 100 सफल अभियानों का लक्ष्य पूरा
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने 100 सफल अभियानों का लक्ष्य पूरा कर लिया है और इस साल 44 शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 134 युवा आतंकी समूहों में शामिल हुए। इनमें से 72 को निष्प्रभावी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 22 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें- बडगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, नए साल में अब तक मारे गए 11 आतंकवादी

Share this article
click me!