कश्मीर : सुरक्षाबलों ने 4 दिन में लिया 5 साल के मासूम की मौत का बदला, हत्या में शामिल दोनों आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया। जम्मू कश्मीर के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि दोनों आतंकी शुक्रवार को सीआरपीएफ पार्टी पर हुए हमले में शामिल थे। इस हमले में एक 5 साल के मासूम की जान चली गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 3:21 AM IST / Updated: Jun 30 2020, 08:54 AM IST

श्रीनगर.  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया। जम्मू कश्मीर के डीजी दिलबाग सिंह ने बताया कि दोनों आतंकी शुक्रवार को सीआरपीएफ पार्टी पर हुए हमले में शामिल थे। इस हमले में एक 5 साल के मासूम की जान चली गई थी। वहीं, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। 

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षबलों को अनंतनाग के वघामा बिजबेहारा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गए।

सीआरपीएफ पार्टी पर हमले में थे शामिल
अनंतनाग के वघामा बिजबेहारा में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर फायरिंग की थी। इस दौरान एक जवान और एक बच्चा जख्मी हो गया था। जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता, दोनों ने दम तोड़ दिया था। 

सीजफायर उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान
उधर, सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने आज सुबह नौगाम सेक्टर, बारामूला में एलओसी के पास मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की। 

आतंकियों का कब्रगाह बना 'जून', 51 आतंकी हुए ढेर

- 1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- 2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
- 3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया।
 - 5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर।
- 13 जून- कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी ढेर।
- 14 जून- शोपियां के तुर्कवनगम में 3 आतंकी मारे गए।
- 18 जून- अवंतीपोरा 4 आतंकी ढेर।
- 19 जून-  शोपियां में 4 आतंकी ढेर।
- 21 जून- सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए।
- 23 जून - पुलवामा में 2 आतंकी मारे गए।
- 25 जून-  बारामूला के सोपोर में 2 आतंकी ढेर।
- 26 जून- त्राल में 3 आतंकी मारे गए।
- 29 जून- अनंतनाग के खुलचोहर में 3 आतंकी मारे गए।
- 30 जून- अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर।

Share this article
click me!