जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंवादियों का एनकाउंटर, डेढ़ महीने में 26 दहशतगर्द मारे गए

धारा 370(Article 370) हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबल कड़े एक्शन में है। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir terrorism) के शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए। पिछले डेढ़ महीने में सुरक्षाबलों ने 26 आतंकवादी मारे  हैं।

श्रीनगर. धारा 370(Article 370) हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबल कड़े एक्शन में है। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir terrorism) के शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए। पिछले डेढ़ महीने में सुरक्षाबलों ने 26 आतंकवादी मारे  हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शोपियां में मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।(File Photo)

Jammu and Kashmir terrorism: सुरक्षाबलों को देखकर चलाई थी गोलियां
जम्मू-कश्मीर पुलिस जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि शोपियां (Shopian) जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। यह देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। इससे पहले मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया था। यहां तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि कुछ आतंकवादी और छुपे हो सकते हैं। यहां से आने-जाने वाले रास्तों को बंद करके चैकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर यह अभियान चलाया था। 

Latest Videos

अब तक 26 आतंकवादी मारे गए
पिछले डेढ़ महीने में आतंकवादियों के मारे जाने की संख्या बढ़ गई है। जनवरी से अब तक यहां 26 प्लस आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं। जबकि पिछले साल इसी समयावधि में सिर्फ 8 आतंकवादी मारे गए थे।

आम नागरिकों पर हमला करने के बाद सख्ती
पिछले साल आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में आमजनों को निशाना बनाया था। उनका मकसद दहशत पैदा करके गैर मुसलमानों को घाटी से भगाना था। लेकिन इसे सरकार ने एक चुनौती के तौर पर लिया और एनकाउंटर बढ़ा दिए। बता दें कि 2021 में 193 आतंकवादी मारे गए थे। वहीं, 2020 में यह संख्या 232 थी। जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय के चलते यह सफलता मिल रही है।

यह भी पढ़ें
तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शहीर, पत्नी बोली- अब किसका करूंगी इंतजार
लश्कर की साजिश नाकाम, जम्मू-कश्मीर के गांव में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से गिराए गए हथियार और आईईडी बरामद
एक के बाद एक सीरियल विस्फोट से दहला बिहार का खगड़िया, 14 लोग घायल, किसी की उम्र चार तो किसी की पांच साल

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts