- Home
- States
- Other State News
- तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शहीर, पत्नी बोली- अब किसका करूंगी इंतजार
तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शहीर, पत्नी बोली- अब किसका करूंगी इंतजार
डोईवाला (देहरादून) : सियाचिन में देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान (Jagendra Singh Chauhan) का पार्थिव शरीर शुक्रवार उनके आवास पर लाया गया। बेटे की शहादत पर पूरा गांव गर्वान्वित हो उठा। जगेंद्र जिंदाबाद के नारे लगे और इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। बेटे की वीरगति और पति की शहादत पर मां और पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शहीद जगेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको आखिरी विदाई दी गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। तस्वीरों में देखें वीर जगेंद्र की आखिरी विदाई..

20 फरवरी को बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन में ड्यूटी में गश्त करने के दौरान ग्लेशियर टूटने से चोटिल हो गए थे। इलाज के दौरान 21 फरवरी को वे शहीद हो गए। रात पौने 12 बजे जब परिजनों को इसकी जानकारी दी गई तो उनका कलेजा मानो फट गया। परिवार में मातम छा गया। पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान, माता विमला चौहान, पत्नी किरन चौहान, भाई अजेंद्र और मनमोहन चौहान के आंसू रुक ही नहीं रहे।
बेटे का पार्थिव देह जब शुक्रवार को गांव लाया गया तो अंतिम यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए कान्हरवाला, भानियावाला का बाजार बंद रख कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। स्कूली बच्चों ने शहीद को नमन किया।
पार्थिव शरीर को उनके आवास से लेकर भानियावाला तिराहे तक कंधों में उठाकर ले जाया गया और भारत माता की जय, शहीद जगेंद्र सिंह अमर रहे के नारों के बीच अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को हरिद्वार स्थित घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाले थे। उनके घर स्वागत की तैयारियां चल रही थी। वो घर तो आए, लेकिन तिरंगे में लिपटकर। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले उनका विवाह हुआ था। वे मूलरूप से भनस्वाड़ी, थत्यूड़ ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे, उनके पिता 2007 से कान्हरवाला भानियावाला में रह रहे हैं।
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। शहीद के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने के साथ ही शहीद के नाम पर सड़क और स्कूल का नाम भी रखा जाएगा। ताकि जगेंद्र की शहादत को हमेशा याद रखा जा सके।
इसे भी पढ़ें-ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पत्नी का शौर्य को आखिरी सलाम, एकटक देखती रही, आंसू भी नहीं आने दिए, बोली- I Am Sorry
इसे भी पढ़ें-कैप्टन वरुण सिंह को मां का आखिरी दुलार- माथा चूमते कहा- 8 दिन पहले क्यों नहीं गया, तेरे दर्द में तड़पती थी
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.