
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों और पुलिस को निशाना बना रहे आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन में आए सुरक्षाबलों जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir Encounter) में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सर्चिंग लगातार जारी है। IGP कश्मीर विजय कुमार(IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि दिसंबर में 24 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 5 पाकिस्तानी हैं। हमने 2 यूएस-निर्मित M4 कार्बाइन राइफल, 15 AK47, 24 से अधिक पिस्तौल, ग्रेनेड, IED बरामद किए हैं। यह पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद की आतंकवादी संलिप्तता को साबित करता है। सुरक्षा बल और खुफिया तंत्र अलर्ट पर है। इस साल 128 स्थानीय आतंकवादी शामिल हुए थे, जिनमें से 73 मुठभेड़ों में मारे गए और 16 गिरफ्तार किए गए। अभी 39 ही सक्रिय हैं। पिछले 2 वर्षों की तुलना में संख्या में काफी कमी आई है।
2 पाकिस्तानी आतंकवादी थे
कश्मीर जोन पुलिस ने tweet करके बताया कि बुधवार से जारी एनकाउंटर में अनंतगाग और कुलगाम में हुए एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए। इनमें दो पाकिस्तानी थे। यह ऑपरेशन सेना, CRPF और कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया। 12 घंटे में 6 आतंकवादियों को ढेर किए जाने का यह लंबे समय बाद बड़ा मामला है। ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की गई। कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के पास से एक एम-4 जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं।
दूसरा एनकाउंटर नौगांम में हुआ
दूसरा एनकाउंटर अनंतनाग जिले के दूरु के नौगांम शाहबाद में हुआ। यहां एनकाउंटर के दौरान गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक शहीद हो गया। कश्मीर के आईजीपी ने कहा है कि यह सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता है।
हैदरपोरा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को SIT ने दी क्लीन चिट
इधर, 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा(Haiderpora encounter) में एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन अन्य स्थानीय लोगों के एनकाउंटर में मारे जाने की मजिस्ट्रियल जांच में सुरक्षाबलों को क्लीन चिट मिल गई है। जांच में कहा गया कि आतंकवादियों ने इन तीनों की मदद से भागने की कोशिश की थी। इस पर सुरक्षाबलों को मजबूरी में फायरिंग करनी पड़ी। क्लिक करके पढ़ें पूरी बात
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का काल बनेंगी ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल
12 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के वाहन पर आतंकी हमले में सामने आया था कि स्थानीय पुलिस के पास बख्तरबंद वाहन नहीं हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया है। यह 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल जम्मू संभाग के उधमपुर रियासी रेंज, पूंछ-राजौरी रेंज और डोडा-किश्तवार रेंज की पुलिस टीम को दी गई हैं। यह बख्तरबंद वाहन आतंकियों का काल तो बनेंगे ही, वाहन के अंदर बैठकर पूरे ऑपरेशन पर नजर भी रखेंगे। इस बेहद एडवांस्ड व्हीकल में ऑपरेशन से लेकर रहने, खाने और सोने तक की व्यवस्था है। क्लिक करके जानें, एडवांस्ड व्हीकल के बारे में...
यह भी पढ़ें
Nagaland Firing : Army ने नगालैंड SIT को सैनिकों के बयान दर्ज करने की दी अनुमति
झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई हुआ; अब जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती करने की उठी मांग
LAC पर कड़ाके की ठंड से कांपा ड्रैगन, भारतीय सेना के सामने उतारी रोबोट आर्मी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.