जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, 2 को ढूंढ़ने सर्चिंग

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। मौके से दो आतंकी भाग निकले। सुरक्षाबल इनकी तलाश में इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। मुठभेड़ श्रीनगर के नौगाम में हुई।

जम्मू-कश्मीर. घाटी को आतंकवाद से मुक्त करने लगातार चल रही सर्चिंग के बीच सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी मार गिराया। यह मुठभेड़ श्रीनगर के नौगाम में हुई। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, दो आतंकियों के अभी भी छुपे होने की खबर है। उनकी तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया था हमला
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद सर्चिंग शुरू की गई। लेकिन सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।

Latest Videos

मारे गए आतंकी के बारे में जुटाई जा रही जानकारी
मारे गए गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है कि ये किस संगठन के लिए काम करता था। सुरक्षाबलों को आतंकी के पास से हथियार मिले हैं।

29 सालों में 46000 से अधिक लोगों की मौत
कश्मीर घाटी में 29 सालों के दौरान करीब 46000 लोगों की जान गई। जनवरी में यह आंकड़ा सामने आया था। इसमें बताया गया था कि इस दौरान 24000 आतंकवादी भी मारे गए। हालांकि पिछले कुछ सालों से आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग के चलते कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूट गई है। 

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: सोपोर में पुलिस और CRPF की टीम पर 'लश्कर' का हमला, 2 पुलिसकर्मी और 2 नागरिकों की जान गई

 

   

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM