मुख्तार अंसारी गैंग के दो कुख्यात शूटर एनकाउंटर में ढेर, रांची के एक जेल अधिकारी के मर्डर की ली थी सुपारी

Published : Mar 04, 2021, 08:50 AM IST
मुख्तार अंसारी गैंग के दो कुख्यात शूटर एनकाउंटर में ढेर, रांची के एक जेल अधिकारी के मर्डर की ली थी सुपारी

सार

अपने साथी गैंगस्टर को जेल से छुड़ाने रांची के जेल अधिकारी की सुपारी लेने वाले दो शूटरों को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे। इनके नाम वकील पांडेय उर्फ राजू और अमजद उर्फ पिंटू हैं।

प्रयागराज, यूपी. मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के लिए लंबे समय तक काम करते रहे यूपी के दो कुख्यात शूटर पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए गए। प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स(STF) और दोनों बदमाशों के बीच अरैल इलाके के कछार में यह मुठभेड़ हुई। मरने वाले बदमाशों के नाम वकील पांडेय उर्फ राजू और अमजद उर्फ पिंटू हैं। मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद ये दोनों शूटर इन दिनों दिलीप मिश्रा गैंग के लिए काम करते थे।

वकील पांडेय पर था 50 हजार का इनाम

  • पुलिस ने बताया कि वकील पांडेय पर 50 हजार रुपए का इनाम था। इन बदमाशों ने रांची के होटवार जेल के अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी। प्रयागराज में भी ये किसी रसूखदार की हत्या की साजिश रच रहे थे।
  • दोनों बदमाश भदोही के रहने वाले थे। एनकाउंटर स्थल से पुलिस को 30 और 9 एमएम की पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं। साथ ही खोखा और इनकी मोटरसाइकिल भी। पिछले दिनों भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने वकील पांडेय से अपनी जान को खतरा बताया था।
  •  इन्हीं दोनों ने 2013 में मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के इशारे पर वाराणसी के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। पिछले साल माफिया दिलीप मिश्रा के कॉलेज से पकड़े गए मुबारक गैंग के शूटर नीरज सिंह ने खुलासा किया था कि ये सपा नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे हैं। 
  • बता दें कि धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल अमन सिंह इस समय रांची के होटवार जेल में बंद है। यह मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था। इसी को बाहर निकालने मारे गए बदमाश साजिश रच रहे थे।
  • वकील पांडेय पर 20 और अमजद पर 24 केस दर्ज थे।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग