SHOCKING ऑनर किलिंग: 18 साल की बेटी का सिर काट थाने पहुंचा पिता, रास्तेभर दिखाता रहा विक्ट्री साइन

Published : Mar 04, 2021, 08:16 AM ISTUpdated : Mar 04, 2021, 10:58 AM IST
SHOCKING ऑनर किलिंग: 18 साल की बेटी का सिर काट थाने पहुंचा पिता, रास्तेभर दिखाता रहा विक्ट्री साइन

सार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑनर किलिंग (honor killing) का दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी 18 साल की बेटी का सिर धड़कर से अलग कर दिया। फिर उसे हाथ में लटकाकर पैदल थाने पहुंचा। इस बीच वो विक्टरी का साइन दिखाता रहा। आरोपी ने बेटी को प्रेमी के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।  

हरदोई, यूपी. हरदोई जिले मंझिला थाना क्षेत्र में पांडेतारा गांव में ऑनर किलिंग (honor killing) का दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी 18 साल की बेटी का सिर धड़कर से अलग कर दिया। फिर उसे हाथ में लटकाकर पैदल थाने पहुंचा। इस बीच वो विक्टरी का साइन दिखाता रहा। आरोपी ने बेटी को प्रेमी के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इस दौरान आरोपी के चेहरे पर कोई सिकन नजर नहीं आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला...
इस घटना की दो तस्वीरें सामने आई हैं। पहली पिता अपनी बेटी के कटे सिर को लटकाकर थाने जाते दिखाई दे रहा है। दूसरी पुलिसवाले आरोपी से सिर लेकर उसी तरीके से ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कटे सिर को किसी कपड़े से ढंकना तक मुनासिब नहीं समझा।
आरोपी सर्वेश ने बताया कि उसने बेटी को गांव के ही आदेश नामक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तब से उसे गुस्सा चढ़ा हुआ था। वो दो दिन से बेटी का मारने की फिराक में था। गुरुवार को जब उसकी पत्नी खेत पर गई, तो उसने मौका देखकर बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी। आरोपी ने बड़ी बेरहमी से बेटी का  गला रेता। इसके बाद कटा सिर लेकर खुद थाने पहुंचा।

आरोपी के हाथ में कटा सिर देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी से तुरंत कटा सिर लिया गया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां लड़की का धड़ पड़ा हुआ था।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला