महाराष्ट्र में वोटिंग के साथ बिटकाइन केस गरमाया, ED ने की छापेमारी

Published : Nov 20, 2024, 05:30 PM ISTUpdated : Nov 20, 2024, 09:38 PM IST
roshni

सार

महाराष्ट्र में बिटकॉइन स्कैम मामले में ईडी ने छापेमारी की है। ऑडिट फर्म कर्मचारी गौरव मेहता के ठिकानों पर रेड हुई है। सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग में साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई है।

ED action in Bitcoin scam: महाराष्ट्र में बिटकाइन स्कैम केस में ईडी ने बुधवार को कई जगहों पर रेड किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एक ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता के ठिकानों पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में छापेमारी की है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के एक दिन पहले बिटकाइन स्कैम का जिन्न छाया रहा और आरोप लगे कि चुनाव कैंपेन में फंड्स का इस्तेमाल किया गया है।

बिटकाइन स्कैम केस में कार्रवाई में दो दिनों में तेजी आई है। एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद चुनाव आयोग में साइबर अपराध की शिकायत भी दर्ज करायी है।

ऑडिट फर्म सारथी एसोसिएट्स के कर्मचारी के ठिकानों पर रेड

ईडी ने बुधवार को कथित बिटकाइन स्कैम केस में ऑडिट फर्म सारथी एसोसिएट्स के कर्मचारी गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह रेड छत्तीसगढ़ के रायपुर में की गई है।

सुप्रिया सुले ने किसके खिलाफ की है शिकायत

सुप्रिया सुले की शिकायत में गौरव मेहता और पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल को निशाना बनाया गया है। दरअसल, महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने एनसीपी-एसपी नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया था कि दोनों नेताओं ने 2018 के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले से बिटकॉइन का दुरुपयोग किया था और इसका इस्तेमाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए किया था।

 

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC