सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की रेड में बरामद 2.23 करोड़ नकदी और सोने के सिक्के, जानिए किसके हैं?

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट हुए जैन पर हवाला के जरिए धन की लेनदेन का आरोप है।
 

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सर्च के दौरान ₹2 करोड़ से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम वजन का सोना जब्त किया गया है। सोमवार को तलाशी अभियान चलाया गया था। सत्येंद्र जैन पर हवाला के जरिए लेनदेन का आरोप है। बीते 30 मई को उनको ईडी ने गिरफ्तार किया था। 9 जून तक वह ईडी की कस्टडी में हैं।

मेसर्स राम प्रकाश ज्वैलर्स लिमिटेड के परिसर में सर्च

Latest Videos

वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली जांच एजेंसी ईडी ने बताया कि मेसर्स राम प्रकाश ज्वैलर्स लिमिटेड के परिसर में सोमवार को तलाशी अभियान चलाया गया। इस सर्च के दौरान मेसर्स राम प्रकाश ज्वैलर्स लिमिटेड के परिसर से 2.23 करोड़ रुपये जब्त किए गए। इसके अलावा करीब 1.18 किलोग्राम सोना भी ईडी ने जब्त किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि वैभव जैन, अंकुश जैन, नवीन जैन, मेसर्स राम प्रकाश ज्वैलर्स लिमिटेड के निदेशक हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सत्येंद्र जैन की सहायता की है।

आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

ईडी की तलाशी का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर सीधे निशाना साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आप दिल्ली और पंजाब की सरकारों के पीछे पड़े हुए हैं। एक के बाद एक झूठ से आप एजेंसियों को पूरी ताकत से पीछे लगाए हुए हैं। आपके पास सभी एजेंसियों की ताकत है तो हमारे पास भगवान हैं।

ईडी की हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने 30 मई को ईडी ने अरेस्ट किया था। स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा था। जैन को रिमांड पर लेते हुए कोर्ट ने उनकी इस दलील को स्वीकार कर लिया था कि आरोपी से पूछताछ/जांच के दौरान एक वकील साथ रखा जाए। हालांकि ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को इस आधार पर चुनौती दी थी कि यह सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों और कानून के विपरीत है। इसके बाद जैन की अपील खारिज की दी गई। ED की जांच में सामने आया है कि जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला लेनदेन में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद हुई है। 

जांच एजेंसी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप नेता के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि श्री जैन चार कंपनियों द्वारा प्राप्त धन के स्रोत की व्याख्या नहीं कर सके, जिसमें वह एक शेयरधारक थे। जांच एजेंसी का दावा है कि श्री जैन ने दिल्ली में कई मुखौटा कंपनियां बनाईं या खरीदीं और उनके माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन का शोधन किया।

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद गैंगरेप: BJP विधायक ने किया रेप पीड़िता का पहचान उजागर करने वाला फोटो-वीडियो जारी, केस

सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

आज एक आईएएस अधिकारी को जेल भेजने का समय है, जानिए क्यों हाईकोर्ट के जस्टिस को करनी पड़ी टिप्पणी

इजरायल का यह इनोवेशन मानव विज्ञान के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर, सिलिकॉन चिप से बन सकेगा स्पर्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts