सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

Published : Jun 07, 2022, 05:51 PM ISTUpdated : Jun 07, 2022, 05:58 PM IST
सीडीएस की नियुक्ति के लिए मानकों में हुआ बदलाव, मिलिट्री की सबसे टॉप पोस्ट 6 माह से है खाली

सार

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में बीते दिसंबर में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत एक दर्जन से अधिक सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। पहले सीडीएस की मौत के बाद से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हो सकी थी।

नई दिल्ल। भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (Chief of Defence Staff) पद के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद के लिए योग्य अधिकारियों के दायरे को विस्तृत करते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए। नए दिशानिर्देशों के अनुसार नौसेना और वायु सेना में सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल या उनके समकक्ष भी सीडीएस बन सकते हैं। यह अनिवार्य रूप से त्रि-सेवाओं के दूसरे सबसे बड़े सक्रिय रैंक के अधिकारियों के लिए अपने वरिष्ठों - सेना, वायु सेना, या नौसेना के प्रमुख - को भूमिका निभाने के लिए दरवाजे खोलता है।

एक और बदलाव से कईयों को मिलेगा मौका

सीडीएस पद (CDS post) के लिए योग्य लोगों का चयन हो सके इसके लिए एक और बदलाव किया गया है। पात्रता मानदंड में एक और बदलाव यह है कि हाल ही में सेवानिवृत्त सेवा प्रमुख और उप प्रमुख भी पद के लिए पात्र होंगे। लेकिन रिटायर प्रमुखों की 62 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए।

भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद पोस्ट रिक्त

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Gen. Bipin Rawat) थे। बीते में दिसंबर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत एक हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गई थी। तमिलनाडु में हुए सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक सैन्य अधिकारी मारे गए थे। देश के पहले सीडीएस की मौत के बाद से किसी दूसरे सीडीएस की नियुक्ति नहीं हो सकी थी। पहली बार सीडीएस का पोस्ट सृजित करने के बाद जो मानक बनाए गए थे, उस पर अधिकतर खरे नहीं उतर रहे थे। लेकिन अब रक्षा मंत्रालय ने उसमें संशोधन कर दिया है। जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे और फिर उन्हें भारत के पहले सीडीएस के पद पर पदोन्नत किया गया था।

यह भी पढ़ें:

आज एक आईएएस अधिकारी को जेल भेजने का समय है, जानिए क्यों हाईकोर्ट के जस्टिस को करनी पड़ी टिप्पणी

इजरायल का यह इनोवेशन मानव विज्ञान के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर, सिलिकॉन चिप से बन सकेगा स्पर्म

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?