हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी पहुंची मुख्यमंत्री आवास, झारखंड सीएम हुए भूमिगत! लोकेशन ट्रेस करने में लगी जांच एजेंसी

नौंवी बार हेमंत सोरेन, ईडी के समन पर पूछताछ के लिए नहीं उपलब्ध हो सके हैं। इस बार ईडी के पहुंचने के पहले ही रात में किसी अज्ञात जगह पर मुख्यमंत्री चले गए थे।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 29, 2024 10:01 AM IST / Updated: Jan 29 2024, 03:53 PM IST

Jharkhand Land scam: ईडी की टीम सोमवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी जांच कर रही है। नौंवी बार हेमंत सोरेन, ईडी के समन पर पूछताछ के लिए नहीं उपलब्ध हो सके हैं। इस बार ईडी के पहुंचने के पहले ही रात में किसी अज्ञात जगह पर मुख्यमंत्री चले गए थे। सुबह से ईडी, मुख्यमंत्री का लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में लगी है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी है।

सुबह सात बजे पहुंची ईडी

झारखंड के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर ईडी सोमवार को सुबह सात बजे पहुंची। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घर पर नहीं मिले। मुख्यमंत्री के बारे में बताया गया कि वह कहीं रात में ही निकले हैं और वापस नहीं आए हैं। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन का लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। ईडी ने कहा कि उनके दिल्ली स्थित घर की तलाशी भूमि घोटाले में ताजा इनपुट के आधार पर की गई थी।

ईडी ने बताया कि नौ बार ईडी के समन में शामिल नहीं हुए सोरेन को 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए कहा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अगर सोरेन 29 जनवरी या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए नहीं आए तो वह उनसे संपर्क करेगी। ईडी ने बताया कि सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध होने की सहमति दे दी थी।

 

Share this article
click me!