
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के ITPO के भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के 7वें एडिशन को संबोधित किया। कार्यक्रम में करीब 2 करोड़ छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए।
छात्रों से बातचीत के दौरान पीएम ने छात्रों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल, तनाव प्रबंधन समेत कई मुद्दों पर टिप्स दिए। पीएम ने छात्रों को स्क्रीन टाइम कम करने के लिए टिप्स दिए। मोबाइल फोन के उपयोग के बारे में पीएम मोदी ने कहा, "हर चीज की अति बुरी होती है।" उन्होंने छात्रों को अपना स्क्रीन समय कम करने की सलाह दी।
मोबाइल में स्क्रीन टाइम अलर्ट टूल जोड़ें
पीएम मोदी ने कहा, "मैं तभी मोबाइल फोन इस्तेमाल करता हूं जब जरूरत हो। अपने मोबाइल में स्क्रीन टाइम अलर्ट टूल जोड़ें। अपनी स्क्रीन टाइम कम करने का प्रयास करें।" उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल फोन के पासवर्ड परिवार के सदस्यों को पता होना चाहिए।
टेक्नोलॉजी का सकारात्मक तरीके से इसका इस्तेमाल करना चाहिए
नरेंद्र मोदी ने कहा, "सिर्फ मोबाइल फोन नहीं, बल्कि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। यह हर किसी को समझनी चाहिए। यह मूल बात है। किसी भी चीज का इस्तेमाल कितना होना चाहिए इसका विवेक होना चाहिए। हमें टेक्नोलॉजी से भागने की नहीं, बल्कि सकारात्मक तरीके से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "गैजेट का इस्तेमाल टाइम-ट्रैकिंग टूल के साथ किया जाना चाहिए। यह तय करें कि आपके गैजेट में आपके स्क्रीन टाइम को ट्रैक करने वाला ऐप हो। मोबाइल फोन इस्तेमाल करते समय हमें अपने समय को सम्मान देना नहीं भूलना चाहिए। हमें टेक्नोलॉजी का सकारात्मक उपयोग करने की समझ होनी चाहिए।"
यह भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा 2024: PM मोदी ने छात्रों को बताया अपना सीक्रेट, बोले- 'मैं हर चुनौती को देता हूं चैलेंज'
नरेंद्र मोदी ने छात्रों से छोटे लक्ष्य तय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “कभी-कभी बच्चे अपने ऊपर दबाव बना लेते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। मेरा सुझाव है कि आपको अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य तय करने चाहिए। इस तरह आप परीक्षा से पहले खुद को तैयार कर पाएंगे।”
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव, किस स्टेट में कितनी सीटें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.