ईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे के साले की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया सीज, आदित्य ठाकरे के ठिकानों पर भी रेड

महाराष्ट्र में ईडी की बड़ी कार्रवाई से राजनीतिक भूचाल आया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले की स्वामित्व वाली कंपनी और उनकी संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीज कर दिया है। 

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले (Udhav Thackeray brother-in-law) के 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने मंगलवार को सीज कर दिया। ईडी (ED) की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है। करीब दो सप्ताह पहले ही इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) ने मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray), महाराष्ट्र सरकार के एक सीनियर मिनिस्टर अनिल परब के ठिकानों पर रेड किया था। ईडी की इस कार्रवाई को शिवसेना ने केंद्र की परेशान करने की नियत से कराई जा रही कार्रवाई बताया है। शिवसेना ने कहा कि केंद्र सरकार अपने चुनिंदा राजानीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है। 

सांसद का आरोप, ईडी राजनीतिक दबाव में कर रही काम

Latest Videos

शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। वे हमें केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से झुकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वे सभी इसका सामना कर रहे हैं। कल ममता बनर्जी के भतीजे से ईडी (enforcement directorate) ने पूछताछ की थी। यह एक राक्षसी निरंकुशता की बू आती है। न तो बंगाल और न ही महाराष्ट्र झुकेगा।

वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ और उद्धव ठाकरे के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सहयोगी शरद पवार ने शिवसेना के आरोपों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "यह सब राजनीतिक है। पांच साल पहले कोई नहीं जानता था कि ईडी क्या है।"

ईडी ने कार्रवाई के डिटेल दिए...

वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ने कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहिणीर्मि प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के पास ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को अटैच करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है। किसी संपत्ति को संलग्न करने का अर्थ है कि इसे स्थानांतरित, परिवर्तित या स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। ईडी ने बताया कि श्री साईबाबा गृहिणीर्मि प्राइवेट लिमिटेड के मालिक व कंट्रोलर श्रीधर माधव पाटनकर हैं जो श्री ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई हैं। एजेंसी ने आरोप लगाया कि पुष्पक बुलियन नाम की कंपनी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित रूप से हेराफेरी की गई थी, जिसे श्री साईबाबा गृहिणीर्मि प्राइवेट लिमिटेड की रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश किया गया था।

पिछले महीने ईडी ने नवाब मलिक को किया था अरेस्ट

पिछले महीने के अंत में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें:

सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार अभिनेत्री पांच साल बाद दिखीं सार्वजनिक मंच पर, बोलीं-आसान नहीं है यह यात्रा लेकिन...

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'