ED ने जब्त की हेमंत सोरेन की दो BMW कारें, 36 लाख रुपए बरामद, दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर रख रही टीम

ईडी ने सोमवार देर रात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की दो BMW कारें जब्त कर ली। ईडी की एक टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर रख रही है।

 

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की दो BMW कारों को ईडी (Enforcement Directorate) की टीम ने सोमवार देर रात दिल्ली स्थित उनके घर से जब्त कर लिया। इसके साथ ही ईडी ने 36 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने आई थी, लेकिन वह नहीं मिले। ईडी के अधिकारी दिनभर हेमंत के घर पर रहे, लेकिन वह सामने नहीं आए। देर रात  ईडी के अधिकारियों ने हेमंत की दो कार, 36 लाख रुपए और डॉक्यूमेंट्स भरे एक बैग को जब्त किया।

जमीन घोटाला केस में चल रही जांच

Latest Videos

ईडी के अधिकारी सोमवार सुबह दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के घर पहुंचे थे। वे जमीन घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करना चाहते थे। सोरेन घर पर नहीं थे। उनके खिलाफ जमीन घोटाला केस में जांच चल रही है। अधिकारी करीब 13 घंटे तक उनके घर पर रहे और तलाशी ली। ईडी की एक टीम झारखंड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची, लेकिन यहां भी सोरेन नहीं मिले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर हेमंत सोरेन को पकड़ने के लिए नजर रख रही है।

27 जनवरी को दिल्ली आए थे हेमंत सोरेन

27 जनवरी को हेमंत सोरेन रांची से दिल्ली आए थे। उस वक्त बताया गया था कि निजी कारण से वह दिल्ली जा रहे हैं और जल्द लौटेंगे। झारखंड बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सोरेन 18 घंटे से लापता हैं। वह ईडी की कार्रवाई के डर से छिपे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी पहुंची मुख्यमंत्री आवास, झारखंड सीएम हुए भूमिगत! लोकेशन ट्रेस करने में लगी जांच एजेंसी

ईडी ने 20 जनवरी को सोरेन से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने उन्हें नया समन जारी किया था और 29 और 31 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। ईडी के अनुसार जांच झारखंड में "माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट" से संबंधित है। हेमंत सोरेन की ओर से बताया गया है कि वह 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे।

यह भी पढ़ें- ईडी ने की लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ, समर्थक घेरे रहे एजेंसी ऑफिस, मनोज झा बोले-यह ईडी का नहीं बीजेपी का समन

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara