नए साल पर सरकार का तोहफा: 1 जनवरी से पहले आएगा PF पर मिलने वाला ब्याज, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

Published : Dec 30, 2020, 05:42 PM IST
नए साल पर सरकार का तोहफा: 1 जनवरी से पहले आएगा PF पर मिलने वाला ब्याज, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

सार

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को नए साल पर बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए EPF पर  8.5% का एकमुश्त ब्याज देने का प्रस्ताव मान लिया है। माना जा रहा है कि ब्याज की यह रकम 31 दिसंबर 2020 तक कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएं। सरकार के इस फैसले से 6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा। 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को नए साल पर बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए EPF पर  8.5% का एकमुश्त ब्याज देने का प्रस्ताव मान लिया है। माना जा रहा है कि ब्याज की यह रकम 31 दिसंबर 2020 तक कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएं। सरकार के इस फैसले से 6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा। 

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय से EPFO को एकमुश्त 8.5% ब्याज देने की इजाजत मिल गई है। इस मामले में इसी हफ्ते श्रम और वित्त मंत्रालय की बैठक हुई थी। वित्त मंत्रालय ने जोखिम भरे निवेश पर चिंता जताई थी और जानकारी मांगी थी। 

पहले दो किस्तें बनाने पर था प्रस्ताव
इससे पहले  EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने मार्च में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए  EPF पर 8.5% ब्याज देने का फैसला किया था। सितंबर में कोरोना के चलते 8.5% का ब्याज 2 किस्तों में देने का प्रस्ताव दिया था। EPFO के प्रस्ताव के मुताबिक, 6 करोड़ कर्मचारियों के खाते में 8.15% वाली किश्त तुरंत और 0.35% रकम 31 दिसंबर से पहले जमा कराने के लिए कहा था। 

जानिए, कैसे EPF अकाउंट बैलेंस चेक करें? 

Step 1- Epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें

Step 2- अपने UN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड  को भरें

Step 3- ई-पासबुक पर क्लिक करें

Step 4- पृष्ठ पर पूछी जाने वाली जानकारी भरें

Step 5- मेंबर आई.डी. खोलें

अब आप अपने खाते में कुल ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड