भारत में कोरोना: हर दिन 100 से कम संक्रमितों की मौत हो रही है, 82 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन

भारत में एक अक्‍तूबर 2020 से कोविड-19 के नए मरीजों की प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में 92 मरीजों की मौत हुई है। एक अक्‍तूबर 2020 से मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। आज मृत्‍यु दर 1.5 प्रतिशत से कम है। भारत की मृत्‍यु दर दुनिया में सबसे कम है।

नई दिल्ली. भारत में एक अक्‍तूबर 2020 से कोविड-19 के नए मरीजों की प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में 92 मरीजों की मौत हुई है। एक अक्‍तूबर 2020 से मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। आज मृत्‍यु दर 1.5 प्रतिशत से कम है। भारत की मृत्‍यु दर दुनिया में सबसे कम है।

24 घंटों के दौरान 11,016 मरीज ठीक हुए
अभी तक 1.06 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,016 मरीज ठीक हुए हैं। भारत की रिकवरी दर 97.31 प्रतिशत है जो दुनिया की सबसे अधिक रिकवरी दर है। ठीक हुए मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर 1,04,74,164 हो गया है।

Latest Videos

82 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
14 फरवरी तक देश के कुल 82 लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों (एचसीडब्‍ल्‍यू) और फ्रंट लाइन कर्मियों (एफएलडब्‍ल्‍यू) को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं।  

सक्रिय मामलों की संख्या 1.37 लाख है
भारत में मौजूदा सं‍क्रमित मामलों की संख्‍या भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की केवल 1.26 प्रतिशत ही है। देश के कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1.37 लाख (1,37,567) हो गई है। 86.25 प्रतिशत नए मामले छह राज्‍यों से आ रहे हैं। केरल में 5471 नए मामलों का पता चला है। महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान 3611 और 477 नए मामले दर्ज हुए हैं। नए मरीजों की मौत के 78.3 प्रतिशत मामले छह राज्‍यों से आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई। केरल में 16 तमिलनाडु और छत्‍तीसगढ़ में 5-5 नए मरीजों की जान गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk