CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों के लिए होगा 10 प्रतिशत रिजर्वेशन, इन पदों पर होगी नियुक्ति...

Published : Jul 11, 2024, 08:31 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 09:29 PM IST
Agniveer

सार

पूर्व अग्निवीर सैनिकों को सीआईएसएफ और बीएसएफ में दस प्रतिशत आरक्षण भर्ती में करने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल केंद्रीय सुरक्षा बलों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी। 

Ex Agniveers reservation in CISF-BSF: अग्निवीर को लेकर केंद्रीय बलों  ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्व अग्निवीर सैनिकों को सीआईएसएफ और बीएसएफ में दस प्रतिशत आरक्षण भर्ती में करने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल केंद्रीय सुरक्षा बलों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से अग्निवीरों का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीरों को शहीद का दर्जा न दिए जाने और उनकी नौकरी को लेकर सवाल उठाए थे। एक दिन पहले ही मरणोपरांत कीर्तिचक्र पाने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह की मां द्वारा इसे खत्म करने की अपील के बाद अग्निवीर योजना एक बार फिर सुर्खियों में आया है।

दरअसल, अग्निवीर योजना लागू होने के बाद 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने चार साल की नौकरी के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय बलों में आरक्षण देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा था कि CAPF और असम राइफल्स में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। CAPF के तहत BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF बल आती हैं।

सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को पूर्व अग्निवीरों के लिए भर्ती योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बलों ने पूर्व अग्निवीरों के लिए सभी कांस्टेबल पदों में से 10% पद आरक्षित करने की पूरी तैयारी कर ली है। दोनों प्रमुखों ने बताया कि पहले बैच को आयु सीमा में भी पांच साल की छूट दी जाएगी साथ ही इनका फिजिकल टेस्ट भी नहीं होगा।

ट्रेन्ड और अनुशासित सिपाही मिलेंगे: नीना सिंह

सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को सीआईएसएफ में भर्ती के लिए दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ को भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती से लाभ मिलेगा। केंद्रीय बल को ट्रेंड और अनुशासित सिपाही मिल सकेंगे।

बीएसएफ ने कहा-बॉर्डर पर करेंगे तैनात

बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि फोर्स में पूर्व अग्निवीरों को भर्ती करने से उनको चार साल के अनुभव वाले सिपाही मिलेंगे। यह बीएसएफ के लिए बेहतर होगा क्योंकि इससे ट्रेंड सिपाही मिलेंगे। बीएसएफ में मौका दिए जाने पर उनको शॉर्ट ट्रेनिंग दे दी जाएगी और फिर बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएसएफ में कांस्टेबल के खाली पदों में दस प्रतिशत भर्ती पूर्व अग्निवीरों की होगी।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर की विकलांगता जांच के लिए केंद्र सरकार ने पैनल बनाया, अलग केबिन और स्टॉफ की मांग पर आरोपों से घिरीं

PREV

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा