सऊदी अरब से आए पति ने कही चुभने वाली बात, पत्नी ने काट दिया जुड़वा बेटियों का गला

Published : Jul 11, 2024, 08:28 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 08:31 PM IST
Stabbing

सार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक महिला ने अपनी दो नवजात बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी। महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है। 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले से दो नवजात बच्चियों की जघन्य हत्या की खबर आई है। इनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी अपनी सगी मां ने की। पति ने दोनों बेटियों का पिता होने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पत्नी ने अपने हाथों से दोनों नवजात का गला काट दिया।

महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है। वह लंबे समय बाद तीन महीने पहले घर लौटा था। इसके कुछ दिनों बाद महिला ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। पति इस बात से चौंक गया कि जब वह लंबे समय से सऊदी अरब में था तो पत्नी गर्भवती कैसे हो गई। वह सीधा पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत की कि जो बच्चे पैदा हुए हैं वे पत्नी के अवैध संबंध का नतीजा हैं।

पति ने कहा- मैं नहीं बच्चियों का बाप, डर के मारे पत्नी ने किया कांड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति ने जब कहा कि वह बच्चियों का बाप नहीं है और पुलिस में भी शिकायत कर दी तो पत्नी डर गई। आगे आने वाली मुसीबत से डरकर वह दोनों बेटियों को पास के खेत में ले गई और उन्हें मार डाला।

स्थानीय लोगों ने शुरू में संदेह जताया कि हत्याकांड में महिला का पति शामिल है, लेकिन पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया। उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने महिला के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

यह भी पढ़ें- आंध प्रदेशः 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल में 3 छात्रों ने किया गैंगरेप और हत्या, छात्रों की उम्र 12-13 साल

दिल्ली में पिता ने की नवजात बेटी की हत्या

एक दिन पहले दिल्ली में एक आदमी ने अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दी थी। उसने शव को घर के पास दफन कर दिया था। घटना सुलतानपुरी इलाके की है। 32 साल का आरोपी चाहता था कि बेटा पैदा हो, लेकिन बेटी ने जन्म लिया। इस बात से नाराज होकर उसने अपनी नवजात बेटी को मार दिया।

यह भी पढ़ें- 'अपने किए पर पछतावा हो रहा है', मुंबई हिट-एंड-रन मामले में मिहिर शाह ने कबूला अपराध

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग