सार

मुंबई पुलिस ने गुरुवार (11 जुलाई) को मुख्य आरोपी और शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह की मौजूदगी में वर्ली में सीजे हाउस से सी लिंक तक मुंबई BMW हिट-एंड-रन मामले के दृश्य को फिर से रिक्रिएट किया।

मुंबई हिट-एंड-रन। मुंबई पुलिस ने गुरुवार (11 जुलाई) को मुख्य आरोपी और शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह की मौजूदगी में वर्ली में सीजे हाउस से सी लिंक तक मुंबई BMW हिट-एंड-रन मामले के दृश्य को फिर से रिक्रिएट किया। पुलिस ने शाह और उनके ड्राइवर राजऋषि बिदावत से भी पूछताछ की, उसके दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। शाह के मुताबिक, उन्हें अपने किए पर पछतावा हो रहा है।

रविवार 7 जुलाई की सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में हुए हादसे में महिला की कार हादसे में मौत हो गई, जब आरोपी एक पार्टी से लौट रहा था और कार से टक्कर मार दी। हालांकि, हादसे के बाद आरोपी मिहिर शाह अपनी कार और ड्राइवर को छोड़कर तुरंत एक ऑटो-रिक्शा में घटनास्थल से भाग गया। पुलिस के मुताबिक वह सबसे पहले गोरेगांव में अपनी महिला मित्र के घर पहुंचा, जहां से उसकी बहन उसे अपने बोरीवली स्थित आवास पर ले गई। इसके बाद शाह अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों के साथ ठाणे जिले के शाहपुर में एक रिसॉर्ट में भाग गया था।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सुरक्षित नहीं है आपके बच्चे, इंस्टाग्राम से टेलीग्राम तक 40 रुपये में बेची जा रही इज्जत, जानें कैसे?

घटना से पहले आरोपियों ने पी थी शराब

पुलिस के मुताबिक शाह ने अपने दोस्तों के साथ जुहू के एक बार में पार्टी की। इस दौरान उन्होंने शराब पी। कथित तौर पर, आरोपी और उसके दोस्तों ने व्हिस्की के कुल 12 बड़े पैग लगभग चार पैग हर एक ने पी थी। वहीं पुलिस ने मिहिर शाह को मंगलवार को मुंबई के विरार से गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया क्योंकि शाह के दोस्त ने 15 मिनट के लिए अपना फोन चालू किया था।

ये भी पढ़ें: NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 18 जुलाई तक टाली, NTA को लगाई फटकार कहा-'अपना दिमाग लगाने की...'