
Haneef Ali Death. सेंट्रल वक्फ काउंसिल के पूर्व मेंबर हनीफ अली अब हमारे बीच नहीं रहे। हैदराबाद में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही जानने वालों में शोक की लहर फैल गई। लोग उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। तेलंगान के मुस्लिम समुदाय के लिए हनीफ अली ने कई अच्छे कार्य किए थे। जिसे लोग याद करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी में रहे शामिल
हनीफ अली तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रहे। वे दो बार तेलंगाना अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रेसीडेंट भी रह चुके थे। वे हैदराबाद के बहादुरपूरा विधानसभा से दो बार चुनाव भी लड़ चुके थे। उनके निधन पर नेशनल कमीशन फॉर मायनॉरिटी की मेंबर शायदा सजादी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। मुस्लिम कम्यूनिटी ने एक बड़े नेता को खो दिया है।
शायदा सजादी ने कहा कि हमें उनके निधन की सूचना मिली और यह बहुत ही दुखद घटना है। यह तेलंगाना की मुस्लिम कम्यूनिटी के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत कुछ किया था। वे जब तक सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य रहे, तब तक काफी काम किया और पद छोड़ने के बाद भी वे अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहे। यह बहुत बड़ी क्षति है। हमने एक बड़े नेता को खो दिया है।
क्या होता है सेंट्रल वक्फ काउंसिल
सेंट्रल वक्फ काउंसिल मूल रूप से वक्फ बोर्ड के कामकाज से सम्बन्धित मुद्दों और देश में वक्फ के प्रशासन से सम्बन्धित मुद्दों के बारे में परामर्श देने के लिए बनाया गया है। केंद्रीय केन्द्रीय वक्फ परिषद की स्थापना स्थायी इकाई के रूप में की गई। यह भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत काम करता है। यह मस्जिदों और दरगाहों के प्रबंधन में भी शामिल रहता है। साथ ही मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए कार्य करता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.