सेंट्रल वक्फ काउंसिल के पूर्व सदस्य हनीफ अली का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

सेंट्रल वक्फ काउंसिल के पूर्व मेंबर हनीफ अली (Haneef Ali Death) का हैदराबाद में निधन हो गया है। हैदराबाद में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया है।

Haneef Ali Death. सेंट्रल वक्फ काउंसिल के पूर्व मेंबर हनीफ अली अब हमारे बीच नहीं रहे। हैदराबाद में कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही जानने वालों में शोक की लहर फैल गई। लोग उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। तेलंगान के मुस्लिम समुदाय के लिए हनीफ अली ने कई अच्छे कार्य किए थे। जिसे लोग याद करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी में रहे शामिल

Latest Videos

हनीफ अली तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रहे। वे दो बार तेलंगाना अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रेसीडेंट भी रह चुके थे। वे हैदराबाद के बहादुरपूरा विधानसभा से दो बार चुनाव भी लड़ चुके थे। उनके निधन पर नेशनल कमीशन फॉर मायनॉरिटी की मेंबर शायदा सजादी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। मुस्लिम कम्यूनिटी ने एक बड़े नेता को खो दिया है।

शायदा सजादी ने कहा कि हमें उनके निधन की सूचना मिली और यह बहुत ही दुखद घटना है। यह तेलंगाना की मुस्लिम कम्यूनिटी के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत कुछ किया था। वे जब तक सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य रहे, तब तक काफी काम किया और पद छोड़ने के बाद भी वे अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहे। यह बहुत बड़ी क्षति है। हमने एक बड़े नेता को खो दिया है।

क्या होता है सेंट्रल वक्फ काउंसिल

सेंट्रल वक्फ काउंसिल मूल रूप से वक्फ बोर्ड के कामकाज से सम्बन्धित मुद्दों और देश में वक्फ के प्रशासन से सम्बन्धित मुद्दों के बारे में परामर्श देने के लिए बनाया गया है। केंद्रीय केन्द्रीय वक्फ परिषद की स्थापना स्थायी इकाई के रूप में की गई। यह भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत काम करता है। यह मस्जिदों और दरगाहों के प्रबंधन में भी शामिल रहता है। साथ ही मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए कार्य करता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk