Photo of the Day: तल्ख होती जुबानी जंग के बीच सुकून देती संसद भवन की यह तस्वीर

संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। बजट सत्र के दौरान अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए सांसद सदन में पहुंचे हुए हैं। सोमवार को सपा के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव भी सदन में पहुंचे थे। 

नई दिल्ली। चुनाव में राजनीतिक दलों एवं नेताओं के बीच तल्ख होती जुबानी जंग के बीच कई बार ऐसी तस्वीरें आती हैं जो रिश्तों की कड़वाहट के बारे में होने वाली सारी बातों को दरिकनार कर देती है। संसद में सोमवार को एक ऐसी ही तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह तस्वीर है समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और बीजेपी (BJP) के दिग्गज मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) की। नकवी संसद भवन (Parliament) की सीढ़ियां उतरने में मुलायम सिंह यादव की मदद करते नजर आ रहे हैं। विपरीत विचार और धाराएं होने के बावजूद एक बुजुर्ग राजनेता के साथ इस तरह के व्यवहार की हर ओर चर्चा हो रही है। 

दरअसल, संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। बजट सत्र के दौरान अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए सांसद सदन में पहुंचे हुए हैं। सोमवार को सपा के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव भी सदन में पहुंचे थे। सदन से बाहर निकलते वक्त श्री सिंह का सहायक उनको नीचे उतरने में मदद कर रहा है तभी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी आ जाते हैं और फिर वह भी मुलायम सिंह यादव को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद करते नजर आ रहे हैं। एक आत्मीय सदस्य की तरह वह मुलायम सिंह यादव को सीढ़ियों से नीचे उतरने में पूरे एहतियात के साथ मदद कर रहे हैं। 

Latest Videos

मोहन भागवत के साथ भी फोटो हो चुकी है वायरल

बीते दिसंबर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस फोटो में मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव सोफे पर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दरअसल, 20 दिसंबर सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में मोहन भागवत और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई थी। दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts