प्रणव दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ज्वाइन किया TMC , बोले-ममता ही देश में बीजेपी को रोक सकती

टीएमसी मुख्यालय पर अभिजीत मुखर्जी को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन कराया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 10:21 AM IST / Updated: Jul 05 2021, 05:17 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब कांग्रेस को झटका मिला है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है।
टीएमसी मुख्यालय पर अभिजीत मुखर्जी को टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनको पार्टी ज्वाइन कराया गया।

बंगाल की तरह ममता बनर्जी देश में भी भाजपा को रोकने में सक्षम

टीएमसी ज्वाइन करने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कम्युनल वेव को रोका है, उससे लगता है कि वह अन्य दलों की मदद से पूरे भारत में ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में कोई पद या जिम्मेदारी पर नहीं थे। एक सामान्य सैनिक की तरह टीएमसी में आया हूं। यहां जो भी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी वह पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा। 

बता दें कि टीएमसी में अभी कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय आए हैं। 
पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के टीएमसी में जाने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी। हालांकि, अभिजीत मुखर्जी इसे खारिज कर दिया था। लेकिन वह बीते दिनों टीएमसी के कई नेताओं से मिले तो एक बार फिर यह चर्चा आम हो गई। सोमवार वह पार्टी मुख्यालय पहुंचे और तृणमूल कांग्रेस का झंडा उठा लिया। 
 

यह भी पढ़ें:

वैक्सीन खरीद घोटाले में राष्ट्रपति के खिलाफ होगी जांचः भारत बायोटेक से अधिक कीमत पर सौदा का आरोप  

सुनंदा पुष्कर मौत केसः कोर्ट में टली सुनवाई, 27 जुलाई को शशि थरूर पर तय होगा आरोप

Share this article
click me!