Exclusive : तवांग में 13000 फीट पर बन रही दुनिया की सबसे ऊंची टनल, काम हुआ शुरू

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती (Border Roads Organisation) एक और कीर्तिमान बनाने जा रहा है। दरअसल, BRO अरुणाचल प्रदेश के तवांग के सेला पास के पास में दुनिया की सबसे ऊंची टनल बना रहा है। यह सुरंग 13000 फीट की ऊंचाई पर बन रही है और 2022 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 4:14 PM IST / Updated: Jan 15 2021, 09:45 PM IST

नई दिल्ली. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती (Border Roads Organisation) एक और कीर्तिमान बनाने जा रहा है। दरअसल, BRO अरुणाचल प्रदेश के तवांग के सेला पास के पास में दुनिया की सबसे ऊंची टनल बना रहा है। यह सुरंग 13000 फीट की ऊंचाई पर बन रही है और 2022 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। 

एक अफसर ने Asianet Newsable से खास बातचीत में हमारे सहयोगी अनीश सिंह को बताया कि सुरंग के जरिए सेला पास को बायपास करने की योजना है। यह टनल 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगी। 

Latest Videos

इस सुरंग के बनने के बाद सेना को काफी मदद मिलेगी। इससे तेजपुर में स्थित आर्मी कैंप से एलएसी की दूरी तय करने में 1 घंटा कम समय लगेगा। 

पिछले साल पीएम ने दुनिया की सबसे ऊंची टनल का किया था उद्धाटन
पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे ऊंची अटल टनल का उद्धाटन किया था। यह टनल 10000 फीट की ऊंचाई पर है। 

बीआरओ के महानिदेशक ने की सुरंग की शुरुआत
बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने टनल के दक्षिण सिरे पर ब्लास्टिग कर टनल की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने, देश की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने में अपने प्राण न्योछावर करने वाले बहादुर जवानों की सराहना की। 

पिछले 6 दशक से बीआरओ सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में सबसे दुर्गम इलाके में सड़क, पुल, हवाई क्षेत्र और टनल का काम करके स्थानों और लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें