झारखंड: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक , विस्फोट के चलते राजधानी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला गया

Published : Jan 27, 2022, 07:37 AM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 09:29 AM IST
झारखंड: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक , विस्फोट के चलते राजधानी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला गया

सार

झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक (में ब्लास्ट ) कर दिया है।  विस्फोट के चलते ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है।  वहीं राजधानी समेत कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।   

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक (railway track )  में ब्लास्ट (explosion) कर दिया है।  सूचना मिलने के बाद कई ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया है।  विस्फोट के चलते हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को भी बंद कर दिया है।  इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है।  

बुधवार देर रात हुआ विस्फोट
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक, पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि बुधवार रात्रि 12 बजकर  34 मिनट पर धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद एहतियातन इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।  इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों के आवागमन को नियंत्रित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित बुधवार देर रात रेलवे ट्रैक में विस्फोट हुआ. हालांकि, जितनी जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हादसे में रेलवे ट्रैक को कोई खास नुक्सान नहीं पहुंचा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज के कई ट्रेनों का परिचालन इस रुट से रोक दिया गया है.

रद्द की गई ट्रेन:
13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27.01. 2022 को रद्द रहेगी.

 नियंत्रित की गई ट्रेनें
13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में 00.35 बजे से रोका गया है.
18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.37 बजे से रोका गया है.
18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.55 बजे से रोका गया है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की 89 प्रत्याशियों की सूची, 37 महिला उम्मीदवारों को किया शामिल...देखें पूरी लिस्ट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत