इजरायली दूतावास के पास धमाका, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे; सभी एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों के लिए अलर्ट जारी

Published : Jan 29, 2021, 06:14 PM ISTUpdated : Jan 29, 2021, 07:21 PM IST
इजरायली दूतावास के पास धमाका, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे; सभी एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों के लिए अलर्ट जारी

सार

राजधानी स्थित इजरायल के दूतावास के पास धमाके की खबर सामने आ रही है। हालांकि, इस धमाके में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

नई दिल्ली. राजधानी स्थित इजरायल के दूतावास के पास धमाके की खबर सामने आ रही है। हालांकि, इस धमाके में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। हालांकि , बताया जा रहा है कि यहां मौजूद 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

इजरायल का दूतावास अब्दुल कलाम रोड पर है। पुलिस का कहना है कि धमाका किस वजह से हुआ, अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

ब्लास्ट के बाद का बिग अपडेट

- गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की बात 
- दिल्ली में धमाके के बाद सभी एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी इमरातों में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जरूरी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। 
- धमाके के बाद एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है।
- धमाका दूतावास से 150 मीटर दूर हुआ।

 बताया जा रहा है कि धमाके में 3 वाहनों के कांच टूटे।

किसी के घायल होने की खबर नहीं
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ। हालांकि, धमाका ज्यादा तेज नहीं था। अभी धमाके की वजह की जांच की जा रही है। 


भारत-इजराइल के राजनयिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह
भारत और इजराइल के राजनयिक रिश्तों की आज 29वीं सालगिरह है। इस मौके पर इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। आज ही के दिन 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी।  

 


विजय चौक से 1.5 किमी दूर हुआ धमाका
बताया जा रहा है कि जहां धमाका हुआ है, वह विजय चौक से सिर्फ 1.5 किमी दूर है। विजय चौक पर ही इस समय गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति यानी बीटिंग द रीट्रीट चल रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद हैं।

PREV

Recommended Stories

केरल: महिलाएं सिर्फ अपने पतियों के साथ..सीपीएम नेता के बिगड़े बोल
मनरेगा की जगह केंद्र सरकार ला रही नई योजना, कांग्रेस ने पूछा-बापू से क्यों है दिक्कत?