दिल्ली में 'गाइड' नाम के डॉग ने पकड़ा बैग में रखा विस्फोटक, सबसे पहले एक सिपाही की पड़ी थी नजर

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिला। अब जांच की जा रही है कि यह आरडीएक्स है या कुछ और। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक डॉग की मदद से इतनी बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2019 2:27 PM IST / Updated: Nov 01 2019, 07:58 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिला। अब जांच की जा रही है कि यह आरडीएक्स है या कुछ और। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक डॉग की मदद से इतनी बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ।

सीआईएसएफ के विशेष डॉग ने पकड़ा बैग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैग को सीआईएसएफ के एक खास डॉग ने पकड़ा। बैग फोर्सकोर्ट एराइवल एरिया में मिला। काले रंग के बैग पर सबसे पहले सीआईएसएफ के सिपाही वीके सिंह की नजर पड़ी। बैग उन्हें संदिग्ध लगा, कोई पास नहीं गया।

Latest Videos

डॉग-स्क्वॉड बुलाया गया
वीके सिंह ने तुरन्त डॉग-स्क्वॉड को बुलाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोटक तलाशने के एक्सपर्ट गाइड नाम के डॉग को लाया गया। बैग को सूंघने के बाद डॉग तेजी से भौंकने लगा। तब जांच अधिकारियों को लग गया कि मामला कुछ गड़बड़ है। अब जांच हो रही है कि बैग में आरडीएक्स तो नहीं था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel