विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अब Z कैटेगरी में, काफिले में शामिल हुई एक नई बुलेटप्रूफ गाड़ी

Published : May 14, 2025, 02:46 PM IST
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अब Z कैटेगरी में, काफिले में शामिल हुई एक नई बुलेटप्रूफ गाड़ी

सार

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। उनके काफिले में अब एक और बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल होगी। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है।

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके बाद केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, उनके काफिले में एक और बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल की गई है।

जयशंकर जी को अभी Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। CRPF इस कैटेगरी के VIPs की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। अक्टूबर 2024 में उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z की गई थी। अब देश में कहीं भी जाने पर उन्हें CRPF के हथियारबंद जवान सुरक्षा देते हैं। गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे कई लोगों को CRPF सुरक्षा देती है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद VIPs की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

पहलगाम हमले का भारत ने कड़ा जवाब दिया। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस पर हमला करके भारत ने बदला लिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर हमले तेज कर दिए। सीमा पर तनाव को देखते हुए एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SIR पर बहस, वोट चोरी या BLO मौतों पर महाभारत-लोकसभा में आज क्या बड़ा होने वाला है?
हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा