पीओके भारत का हिस्सा, जल्द ही भारत के अधिकार क्षेत्र में होगा: विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मंत्रालय की उपलब्धियां बताईं। इस दौरान उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ी बात कही। जयशंकर ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 3:10 PM IST / Updated: Sep 17 2019, 08:42 PM IST

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मंत्रालय की उपलब्धियां बताईं। इस दौरान उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ी बात कही। जयशंकर ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है। हमें भरोसा है कि इसे एक दिन अपने अधिकार में ले लेंगे। 

विदेश मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ने विदेश नीति को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक अलग तरीके की समस्या है। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर एक सीमा के बाद हमें बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्यों कि यह भारत का आंतरिक मामला है। इसे बहुत ज्यादा प्रचारित किया गया। 

Latest Videos

'दुनिया में भारत की बात सुनी जा रही'
जयशंकर ने दुनिया में भारत की स्थिति को लेकर कहा, मैं मानता हूं कि आज के दौर में जी-20, ब्रिक्स जैसे सम्मेलनों में भारत की आवाज और विचार को पहले से बेहतर और स्पष्ट तरीके से सुना जा रहा है। आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के प्रभाव को देखा जा सकता है।
 
सुषमा स्वराज के योगादन का भी किया जिक्र
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत से पहले जयशंकर ने पूर्व विदेश मंत्री और दिवंगत नेता सुषमा स्वराज को याद किया। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ 100 दिनों की नहीं बल्कि पिछली सरकार की 5 साल की नीतियों का भी जिक्र करूंगा। उन्होंने सुषमा स्वराज द्वारा विदेश नीति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आभार बताया।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?